बंगाल में RSS प्रमुख मोहन भागवत के पहुंचने से ममता की बढ़ी परेशानी, चुनावी जंग और भी तेज

पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव (State Assembly Elections ) होने वाले हैं जिसको लेकर बंगाल की सियासत काफी गर्म होती जा रही है। सभी पार्टियों ने चुनाव में जीत हांसिल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक भागवत का यह दो दिवसीय दौरा होगा जहां वे राज्य में मौजूद युवाओं से मिलेंगे। बता दें कि जिन युवाओं से भागवत मिलेंगे वह ऐर कोई नहीं बल्कि स्पेस रिसर्च, नासा, मैक्रोबायोलॉजी, मेडिकल साइंस में बाहर से उपलब्धियां प्राप्त करके भारत लौटे हैं और भारत का मान बढ़ाने के लिए मेक इन इंडिया (Make in India) व आत्मनिर्भर भारत (Atmanirbhar Bharat) जैसे अभियान में लगे हुए हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि मोहन भागवत के बाद बंगाल के दौरे पर 9 दिसंबर को दो दिनों के लिए गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी जाएंगे। अमित शाह अपने दौरे के समय पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए तैयार करेंगे। ना ही सिर्फ शाह पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे बल्कि वे अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के साथ ही बैठक भी करेंगे। वहीं अमित शाह से पहले बंगाल के दौरे पर मोहन भागवत जा रहे हैं जिसके लिए यह आगामी चुनावों को लिए बेहद अहम दौरा बताया जा रहा है।

अमित शाह ने बीते गुरिवार को अपने ट्वीट के माध्यम से पश्चिम बंगाल के दौरे की जानकारी देते हुए कहा था कि, “‘आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी पर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।”

आगे उन्होंने ममता की सरकार पर तीर छोड़ते हुए कहा कि, “तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंच गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।”

LIVE TV