बंगाल चुनाव: TMC ने चुनाव आयोग से करी शुभेंदु अधिकारी की चुगली, लगाए गंभीर आरोप
पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसको लेकर बंगाल में सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। पक्ष-विपक्ष एक बार फिर आमने-सामने मौदान में उतजर चुके हैं। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के लिए यह चुनाव किसी अवसर से कम नहीं तो वहीं तृणमूल कांग्रेस के लिए यह एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है। गौरतलब है कि पहले से ही सीएम ममता बनर्जी का पार्टी से कई बागी नेता साथ छोड़ चुके हैं। ऐसे में पार्टी की नीव कमजोर हो चुकी है लेकिन ममता का मानना है कि बंगाल की जनता के लिए वह एक बेटी हैं और वे जरुर जीतेंगी।
पक्ष-विपक्ष के घमासान के बीच ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग से शुभेंदु अधिकारी की शिकायत की है। अपनी शिकायत में टीएमसी की ओर से कहा गया है कि शुभेंदु अधिकारी द्वारा अपराधियों को शरण देने काम किया है। इस तरह का आरोप लगाते हुए टीएमसी ने चुनाव आयोग को एक शिकायत भरा पत्र भी लिखा। यदि बात करें टीएमसी के द्वारा भेजे गए पत्र की तो उसमें लिखा गया है कि हम आपसे तत्काल हस्तक्षेप करने और पुलिस द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाने का अनुरोध करते हैं। फिलहाल सभी राजनीतिक दलों की चैयारी जोरों से चल रही है। अब देखना यह होगा कि क्या भाजपा बंगाल में फतह कर पाएयी? और क्या ममता बनर्जी अपनी डूबती हुई नौका को उबार पाएंगी।