बंगाल चुनाव: अमित शाह ने ली ममता बनर्जी की चुटकी, बोले- ‘दीदी’ की है डेंगू-मलेरिया से दोस्ती तभी हैं राज्य में बसे हुए
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर सियासत काफी तेज होती नजर आ रही है। इन दिनों बंगाल में पूरी तरह चुनावी महौल बनता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह बंगाल के झारग्राम में पार्टी को मजबूती देने के लिए मौजूद हैं। यहां गृह मंत्री के द्वारा एक चुनावी रैली को संबोधित किया गया। जहां उन्होंने विपक्षी दलों पर कई तीखे तीर छोड़े।
अपने भाषण में उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर भी घोराव किया। उन्होंने कहा कि जब तक दीदी है, तब तक मलेरिया और डेंगू नहीं जाएगा, दीदी की मलेरिया और डेंगू से दोस्ती है। अपना तर्क देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि दीदी की डेंगी-मलेरिया से पक्की वाली दोस्ती है जिसके खातिर वह उनकी मौजूदगी में बंगाल छोड़ कर नहीं जाना चाहते।