#NiceAttack : जवाब में आईएस के ठिकानों पर बरसाए बम

आईएसपेरिस | फ्रांस की सेना ने 14 जुलाई को नीस में हुए आतंकी हमलों के जवाब में सोमवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) के इराक और सीरिया स्थित नए ठिकानों पर बम बरसाए। रक्षा मंत्री जीन वेस ली ड्रायन ने यह जानकारी दी। नीस में 84 लोगों की मौत हो गई थी। एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ली ड्राइन ने कहा कि आतंकी संगठन के खिलाफ नया हमला रविवार की शाम किया गया। 

कैंसर को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हमले
रक्षा मंत्री ने कहा, “हमारी सेनाएं इस कैंसर को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हमले जारी रखे हुए हैं। शनिवार को और रविवार की रात हमारी सेना ने गठबंधन सेना के साथ मिलकर इस कैंसर के खिलाफ कार्रवाई में योगदान किया है।” यह घोषणा फ्रांस में चार दिनों के अंदर हुई तीसरी सुरक्षा परिषद की बैठक के अंत में की गई। इसका समय नीस हमले को लेकर फ्रांस में मनाए जा रहे राष्ट्रीय शोक के आखिरी दिन से मेल खा रहा है।

ट्यूनीशियाई नागरिक लाहौएज बोहलेल ने नीस में राष्ट्रीय दिवस पर आयोजित एक आतिशबाजी कार्यक्रम देखने जुटी भीड़ में ट्रक घुसा दिया था जिसमें 84 लोगों के मरने के अलावा 300 अन्य लोग घायल भी हुए थे। रक्षा मंत्री ने भरोसा दिया कि सरकार फ्रांस के नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। ड्रायन ने कहा, “हमने आईएस के खिलाफ देश में और बाहर जो लड़ाई शुरू की है, उसे कड़े संघर्ष के रूप में जारी रखने की जरूरत है।”

16 जुलाई को आईएस ने नीस में हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी। न्यायिक जांच में अब तक किसी भी हमलावर का किसी भी आतंकी नेटवर्क से संपर्क पता नहीं चला है। मामले में आठ लोग गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से दो को रिहा कर दिया गया है। इनमें बोहलेल की पूर्व पत्नी शामिल है।

LIVE TV