
नई दिल्ली। अमेरिका भारत के साथ मिलकर फ्यूचर मिलिट्री हेलीकॉप्टर्स और इन्फन्ट्री व्हिकल्स बनाना चाहता है। अमेरिका ने भारत से इस मामले में बात करना भी शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक यह शुरुआत अमेरिका और भारत के बीच हुए डिफेंस टेक्नॉलजी ऐंड ट्रेड इनिशटिव (DTII) के तहत होनी है।
अमेरिका के फ्यूचर वर्टिकल लिफ्ट एयरक्राफ्ट (FVL) प्रोग्राम का हिस्सा बनने के ऑफर में भारत अपनी रूचि दिखा चुका है। इसके अंतर्गत अगले 15 सालों में पांच हेलीकॉप्टर्स बनाए जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि इसकी लागत करीब आठ बिलियन डॉलर आएगी।
अमेरिका ने फ्यूचर इन्फन्ट्री कॉमबैट वीइकल (FICV) प्रॉजेक्ट में भारत के साथ इजरायल को भी शामिल करने का सुझाव दिया है। इस प्रॉजेक्ट पर भारत ने अभी तक पूरी तरह से हामी नहीं भरी है क्योंकि भारत दो प्राइवेट कंपनियों के साथ FICV के प्रॉजेक्ट के लिए बातचीत कर रहा है।
अमेरिका भारत को आधिकारिक तौर पर ‘मेजर डिफेंस पार्टनर’ बता चुका है। ऐसे में यह दो फ्यूचर प्रॉजेक्ट्स तकनीक के विकास और आदान-प्रदान में भारत के काफी काम आ सकते हैं।