फोर्टिस हेल्थकेयर ने डायग्नोस्टिक्स व्यापार को अलग करने की दी मंजूरी

फोर्टिस हेल्थकेयर गुड़गांव| फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने एसआरएल लिमिटेड नामक डायग्नोस्टिक्स व्यापार को अलग कर अपनी दूसरी सहायक कंपनी फोर्टिस मालार हॉस्पिटल्स लिमिटेड में मिलाने को मंजूरी दे दी। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि अब एसआरएल को फोर्टिस मालार हॉस्पिटल के साथ मिलाया जा रहा है।

फोर्टिस हेल्थकेयर का बड़ा कदम

फोर्टिस के कार्यकारी अध्यक्ष मालविंदर सिंह ने बताया, “कारोबार में इस फेरबदल से हॉस्पिटल और डॉयग्नोस्टिक्स के व्यापार में ज्यादा स्पष्टता आएगी और दोनों कारोबार को अपने-अपने लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।”

फोर्टिस की ओर से फोर्टिस मलार का हॉस्पिटल कारोबार खरीदने के लिए उसे एकमुश्त 43 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा।

इसके बाद से फोर्टिस मलार का नाम बदल कर एसआरएल लिमिटेड कर दिया जाएगा और इस कंपनी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी सूचीबद्ध किया जाएगा। वर्तमान में यह बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध है।

LIVE TV