LU : जल्द ही बनकर तैयार होगा एलयू स्टूडेंट फैसिलिटी सेंटर

फैसिलिटी सेंटरलखनऊ। प्रस्ताव के महज 15 दिन में ही एलयू फैसिलिटी सेंटर के लिए शासन ने 50 लाख रुपये जारी कर दिए हैं। इससे फैसिलिटी सेंटर के जल्द आकार लेने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। फैसिलिटी सेंटर पर स्टेशनरी, कम्प्यूटर शॉप की सुविधाएं स्टूडेंट्स को कैम्पस में ही मिलने लगेंगी। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत इसके लिए शासन ने 2.15 करोड़ रुपये शासन ने मंजूर किए हैं।

उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव प्रमोद चंद्र गुप्ता ने इस संंबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। शासनादेश में बताया गया है कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तहत मिले पैसे से क्या-क्या होगा।

25 लाख रुपये की लागत से स्टूडेंट फैसिलिटी सेंटर, सपोर्टिंग एसेसरीज और फर्नीचर पर खर्च किए जाएंगे। पांच लाख रुपये की लागत से स्टेशनरी और कंप्यूटर शॉप, पांच लाख रुपये की लागत से फोटो कॉपियर, स्कैनर और सर्पोटिंग फर्नीचर लगाया जाना है। बाकी 9 लाख रुपये से कूड़ेदान व अन्य उपकरण लगाए जाएंगे। 6 लाख सपोर्टिंग स्टाफ के वेतन के लिए जारी किए गए हैं। शासनादेश में साफ किया गया है कि इन कामों में किसी प्रकार की नियुक्ति नहीं की जाएगी।

इसके बजाय आउटसोर्सिंग या संविदा पर कर्मचारी लगाए जाएंगे। इन सभी कामों के बिल क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किए जाएंगे। विशेष सचिव ने साफ किया है कि इन कामों में अगर अतिरिक्त पैसा खर्च होता है तो उसकी जिम्मेदारी एलयू की ही होगी।

LIVE TV