
बाहुबली की सफलता के बाद इस साल 15 अगस्त के मौके पर प्रभास की मूवी “साहो” रिलीज होगी. एक्शन से भरपूर फिल्म की रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वे लॉस एंजिलिस जा रहे हैं. जहां उन्हें साहो के बचे हुए हिस्से की शूटिंग करनी है. इस दौरान एक्टर को पास पाकर उनकी एक फीमेल फैन की एक्साइटमेंट चरम पर दिखी.
फीमेल फैन इतनी ज्यादा उत्साहित हो गई कि उसने प्रभास को गलती से थप्पड़ मार दिया. वायरल हो रहे वीडियो में प्रभास को देखते ही उनकी एक फैन काफी खुश हो जाती है.
पाकिस्तान ने पानी में बोला झूठ, भारत पर लगाया ये आरोप
वो बाहुबली स्टार के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कहती हैं. इस दौरान वो खुशी में कूदने लगती हैं. तस्वीर क्लिक कराने के बाद फीमेल फैन प्रभास को छूने की कोशिश करती है. और फैन का हाथ प्रभास के गाल पर थोड़ा तेजी से लग जाता है.
https://www.instagram.com/p/BuljAWkH44f/
https://www.instagram.com/p/BukvIWpnvEe/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
फैन का ऐसा रिएक्शन देखकर प्रभास को कुछ समझ नहीं आता. वे मुस्कुराते हुए अपने गाल पर हाथ लगाते हैं और दूसरे फैन के साथ फोटो खिंचवाने लगते हैं. बता दें कि कॉफी विद करण में एक्टर ने खुलासा किया था कि वे फैंस को आसपास देखकर शरमा जाते हैं. वे चाहते हैं कि उनकी फीमेल फैंस दूर रहकर ही उनसे प्यार करें.
बदमाशों के हौसलों के आगे झुका पुलिस प्रशासन, आम जनता क्या लगाए उम्मीद…
वर्कफ्रंट की बात करें तो साहो के बाद वे प्रभास पूजा हेगड़े संग मूवी करेंगे. इसका निर्देशन राधा कृष्णा कुमार करेंगे. ये एक लव स्टोरी होगी. जिसकी शूटिंग इसी साल से शुरू होगी.