फैक्ट्री संचालक की चल रही दबंगई, परिवार से मारपीट और बेटी से कर रहा छेड़छाड़, पुलिस कर रही आनाकानी !

रिपोर्ट – जावेद चौधरी

गाजियाबाद : मसूरी डासना के मयूर विहार निवासी एक दम्पत्ती ने एसएसपी से अपनी सुरक्षा एवं मदद की गुहार लगाई है | पीड़ित ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर पास में स्थित फैक्ट्री संचालक पर पुत्री से छेड़छाड़ एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है |

पीड़ित वकील सैफी ने एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल को शिकायती पत्र दिया है | जिसमे आरोप है कि पास में स्थित एक बेकरी संचालक उससे व उसके परिवार से आये दिन मारपीट, झगड़ा, और नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ करता है |

इसकी शिकायत थाने में एक साल पहले भी की गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई | अब फिर 17 जून को फैक्ट्री संचालक व उसके दबंग साथियों ने उसके परिवार पर हमला कर दिया | जब वो कार्य से वापस आये तो बमुश्किल अपनी पत्नी को पास के अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज कराया और इस मामले की शिकायत थाने में जाकर पुलिस को दी |

पुलिस ने उल्टा ही उन्हें बंद कर दिया और उनसे 10 हजार रुपए लेकर उन्हें 151 में थाने से ही छोड़ दिया | जब वह एसडीएम कोर्ट में अपनी जमानत की अर्जी के लिए पहुंचे तो पता चला कि पैसे लेने वाले दरोगा ने उन्हें कागजों में फरार घोषित कर दिया |

 

मॉल में दुकान दिए जाने के नाम पर 2 लोगों से हुई 6.66 करोड़ की ठगी, मामला दर्ज !

 

इसी से दुखी व हताश होकर मैंने इस मामले की शिकायत एसएसपी महोदय से की है | आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं | इनका आपस में कई लोगों का गिरोह है | जो मुझे और मेरे परिवार को परेशान करते हैं |

बेकरी के नाम पर यह लोग उल्टा-सीधा धंधा करते हैं | साथ ही इन्होंने अवैध फैक्ट्री चला रखी है  | जो कि प्रदूषण फैलाती है  | इस मामले की शिकायत भी मैंने उच्च अधिकारी से की थी | मगर अभी तक इस मामले की भी कोई सुनवाई नहीं हुई |

सीओ सदर प्रभात कुमार का कहना है कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में  आया है | इस मामले की निष्पक्ष जांच कर किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा  | जांच उच्च स्तर से की जाएगी | उस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है |

 

LIVE TV