लंदन: सोशल मीडिया साइट फेसबुक मेंं नौकरी देने का ऐलान खुद कम्पनी की तरफ से किया गया है। लंदन में अपना कारोबार विस्तार करते हुए ब्रिटेन में 500 अतिरिक्त नौकरियां पैदा करेगा।
द टेलीग्राफ की सोमवार की रपट के मुताबिक, यूरोप, मध्यपूर्व और अफ्रीका के लिए फेसबुक प्रमुख निकोल मेंडलसन मंगलवार को ब्रिटिश उद्योग परिसंघ के वार्षिक सम्मेलन में 500 नई नौकरियां देने की योजना के बारे में घोषणा करेंगी।
फेसबुक अगले साल मध्य लंदन के फिट्जरोविया जिले में नया कार्यालय शुरू करने की तैयारी में है। पिछले सप्ताह गूगल ने भी लंदन में नया मुख्यालय खोलने की घोषणा की थी। इससे 2020 तक ब्रिटेन में 3,000 नई नौकरियां पैदा होंगी।
एप्पल भी लंदन में पुनर्विकसित बैटरसी पॉवर स्टेशन में नया मुख्यालय खोलने की योजना बना रहा है, वहीं अमेजन ने कहा है कि वह भी ब्रिटेन में 1,000 नई नौकरियां लाएगा।