अगर मन में आया ये गंदा ख्याल, तो बज जाएगा सायरन, फिर नहीं कर पाएंगे…

न्यूयॉर्क। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने लाइव आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के प्रयास में नया टूल लांच किया है। इस टूल की मदद से उन यूजरों पर नजर रखी जा सकती है जिनमें आत्महत्या की प्रवृत्ति दिखती है। फेसबुक ने अपने सुसाइड प्रोटेक्शन टूल का विस्तार किया है।

दैनिक जागरण की खबर के अनुसार इसमें परेशान दिखने वाले यूजर की मदद के लिए आर्टिफिशल इंटेलीजेंस (एआइ) और प्रवृत्ति पहचान का उपयोग किया गया है। नया टूल उसी तरह का है जिसे फेसबुक ने 2015 में लांच किया था।

इसमें यूजर के दोस्तों को परेशानी दिखने पर चिंताजनक फोटो या स्टेटस पोस्ट करने की सुविधा है। यह सुविधा अब फेसबुक लाइव पर भी उपलब्ध है।

LIVE TV