फेसबुक हुआ मालामाल, पिछले साल की तुलना में हुआ रिकॉर्ड मुनाफा

फेसबुक के मासिकसैन फ्रांसिसको। फेसबुक के मासिक सक्रिय यूजर्स की संख्या 2 अरब को पार कर चुकी है। कंपनी की साल 2017 की दूसरी तिमाही में शुद्ध आय 3.89 अरब डॉलर रही, जोकि पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 71 फीसदी अधिक है। कंपनी की ओर से बुधवार देर रात जारी एक बयान में बताया गया कि मोबाइल वीडियो एड बिक्री से हुई आय में बढ़ोतरी के कारण फेसबुक के शेयर रिकार्ड ऊंचाई पर कारोबार करते दिखे। कंपनी का कुल राजस्व 44.8 फीसदी बढ़कर 9.32 अरब डॉलर रहा है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा, “दूसरी तिमाही और साल की पहली छमाही अच्छी रही है। हमारा समुदाय अब दो अरब लोगों का है और दुनिया को करीब लाने पर हमारा जोर बरकरार है।”

यूपीपीसीएल में ऑफिस असिस्टेंट व स्टैनोग्राफर के पदों के लिए निकली हजारों वैैैैकेंसी

साल 2017 के जून में फेसबुक के सक्रिय दैनिक यूजर्स की संख्या 1.32 अरब थी, जो सालाना आधार पर 17 फीसदी अधिक है।

एक्सिस बैंक करेगा फ्रीचार्ज का अधिग्रहण, 385 करोड़ रुपये में हुआ समझौता

साल की दूसरी तिमाही में मोबाइल विज्ञापन राजस्व का कंपनी के राजस्व में 87 फीसदी योगदान रहा है, जोकि पिछले साल की दूसरी तिमाही के विज्ञापन राजस्व से 84 फीसदी अधिक है।

फेसबुक की आय में हाल में शुरू हुई वीडियो विज्ञापन से कमाई, न्यूज फीड और फोटो-शेयरिंग एप इंस्टाग्राम का प्रमुख योगदान रहा।

LIVE TV