फेसबुक की ये सेवा दुनियाभर में हुई ठप , लोगों ने की शिकायत…

नई दिल्ली: फेसबुक की फोटो मैसेजिंग कंपनी इंस्टाग्राम एक बार फिर ठप हो गई है। जिसके बाद यूजर्स को इस प्लेटफॉर्म पर लॉगइन करने, पेज रिफ्रेश करने, कमेंट पोस्ट करने और पोस्ट अपलोड करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इंस्टाग्राम पर ये दिक्कत 11.30 बजे (भारतीय समयानुसार मंगलवार 9 बजे) शुरू हुई। डाउन डेटेक्टर की रिपोर्ट के मुताबिक ये समस्या कई देशों के यूजर्स को हुई है।

फेसबुक

 

बता दें की भारत, अमेरिका, यूके, साउथ अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया में देखने को मिली है। इस बात की जानकारी सोमवार को डेडलाइन न्यूज वेबसाइट ने दी है।

 

जानिए इस शख्स ने यूट्यूब पर लाइक पाने के लिए बेघर व्यक्ति के साथ किया ऐसा काम , 15 महीने की हुई जेल…

लेकिन इस मामले में इंस्टाग्राम ने कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि किस वजह से इंस्टाग्राम की ये सेवा ठप्प हुई थी।

देखा जाये तो इंस्टाग्राम थोड़ी ही देर में ठीक हो गया और वापस से पहले की तरह ही काम करने लगा। इससे पहले रविवार की रात गूगल एप्स और स्नैपटैच की सेवा भी प्रभावित हुई थी। ये सेवाएं भी दुनियाभर में कुछ देर के लिए प्रभावित हुई थी। गूगल ने इस दिक्कत के लिए अपनी क्लाउड सर्विस को जिम्मेदार बताया था

दरअसल इंस्टाग्राम के ठप्प होने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर इसकी शिकायत की है। बात दें कि इससे पहले मार्च में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली थी।

लेकिन उस वक्त मामला बड़ा था। फेसबुक की सभी सेवाएं ठप हो गई थीं। मार्च में फेसबुक, मैसेजंर, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम समेत कंपनी के अन्य एप लगभग 12 घंटे तक प्रभावित रहे। हालांकि बाद में इन्हें ठीक कर लिया गया था।

 

LIVE TV