फेक अकाउंट बना टीवी में काम दिलवाने के बहाने और प्यार का नाटक कर ठगे 6 लाख !

फेसबुक पर फेक प्रोफाइल्स थोक के भाव में मिलती हैं. कोई नई बात नहीं है. पहले एंजल प्रिया जैसी प्रोफाइल्स होती थीं जिनको फेक बताना आसान होता था. नकली फोटो वगैरह लगी होती थी. इन्फो नहीं होता था. जानकारी बहुत कम होती थी.

लेकिन टाइम के साथ लोग नकली प्रोफाइल बनाने में भी एक्सपर्ट होते गए. अब चुपचाप पहले तो प्रोफाइल बनाते हैं. फिर ऐसी तस्वीर लगाते हैं जिस पर शक नहीं हो.

धीरे-धीरे लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं. जान-पहचान बनाते हैं. शुरू में ऐसी-वैसी बात नहीं करते. फिर म्यूचुअल फ्रेंड्स के बहाने और लोगों को दोस्त बनाते हैं. इस बीच बढ़ते म्यूचुअल्स को देखकर किसी को शक भी नहीं होता. लगता है, इनकी लिस्ट में है तो सही ही होगा भई.

 

लेकिन ऐसे फेक अकाउंट कभी-कभी बहुत भारी पड़ जाते हैं.

ऐसा ही मामला सामने आया है. तेलंगाना से. वहां का एक चैनल है ईनाडु टेलीविजन प्राइवेट लिमिटेड. ETV के नाम से चलता है. उसमें प्रोड्यूसर-डायरेक्टर की पोस्ट पर मौजूद हैं श्रीदेवी तुम्माला.

उनके नाम के फेसबुक अकाउंट से लोगों को मैसेज गए. वो लोग, जो टीवी इंडस्ट्री में आना चाहते थे. फिल्मों में आना चाहते थे. उनसे कहा गया कि उनको मौका दिया जाएगा.

चूंकि प्रोफाइल का नाम जेनुइन था. श्रीदेवी तुम्माला असल में ETV की प्रोड्यूसर-डायरेक्टर हैं. तो एक बार में किसी को शक नहीं हुआ.

लेकिन वो अकाउंट फेक था.

 

ऑनर किलिंग: दूसरी जात में लड़की का शादी करना परिवार को नहीं आया रास, प्रेग्नेट युवती को मारी गोली !

 

अकाउंट को चलाने वाली थी वाई श्रीलता.

तेलंगाना की 33 साल की एक महिला जिसका धोखाधड़ी का इतिहास रहा है. ANI में छपी न्यूज रिपोर्ट के अनुसार बीवीआर मूर्ति, जो ETV  के चीफ मैनेजर ऑफ ऑपरेशंस हैं, उनकी शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया.

सेक्शन 419 (किसी और की पहचान चुराकर धोखा करना), 420 (धोखाधड़ी), इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 66 (C) और 66 (D) के तहत शिकायत दर्ज हुई.

श्रीलता का मोडस ओपरांडी यानी अपराध करने का तरीका बहुत ही सिम्पल था. जुलाई 2018 में उसने श्रीदेवी के नाम का फेक अकाउंट बनाया. उसे टीवी देखने का बहुत शौक था.

वहीं पर उसने देखा श्रीदेवी का नाम. उसे देखकर अकाउंट बनाया. उसके नाम की वजह से टीवी और फिल्मों में काम करने की इच्छा रखने वाले लोग उसे अप्रोच करते थे. वो वादा करती थी कि वो उन्हें काम दिलवाएगी.

फिर उनसे बैंक ट्रान्सफर के ज़रिए पैसे मंगवाती थी. यही नहीं, मनिकोंडा नाम की जगह के एक आदमी को उसने किसी और की तस्वीरें दिखा कर रोमैंटिकली इन्वोल्व भी किया.

उससे 6,00,000 (छह लाख) रुपए भी ऐंठ लिए. रिपोर्ट्स के अनुसार आदमी का नाम  क्रांति कुमार था. उसे रिक्वेस्ट भेजकर वो चैटिंग करती थी.

श्रीलता ने उसको दूसरी लड़कियों की फोटोज भेजीं. उनको देखकर तथाकथित रूप से क्रांति को उससे प्यार हो गया. इसी का फायदा उठाते हुए श्रीलता ने अलग-अलग मौके पर उससे पैसे लिए. अपने अकाउंट में जमा करवाए.

क्रांति कुमार इकलौता आदमी नहीं था जिसे श्रीलता ने ठगा. सितम्बर 2018 में वंशी नाम के आर्टिस्ट को टीवी सीरियल्स में कम दिलाने के नाम पर कहा 50,000 रुपए जमा कराने को. उसने करा दिया श्रीलता के बैंक अकाउंट में.

हैदराबाद के रचकोंडा की पुलिस, जिसने ये पूरा केस संभाला, उसने बताया कि श्रीलता के ऊपर शादी के मामले में फ्रॉड का भी एक केस दर्ज हो चुका है 2017 में. इस बार साइबर क्राइम डिपार्टमेंट के लोगों ने उसे बेंगलुरु से पकड़ा.

 

LIVE TV