सलमान खान की फिल्म भारत को बंपर ओपनिंग मिली है. दर्शकों ने सलमान को बेहतरीन ईदी देने के ट्रेंड को जारी रखा है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 42.3 करोड़ की कमाई और दूसरे दिन इस फिल्म ने 31 करोड़ की कमाई की है. यानी दो दिनों में ये फिल्म 73.3 करोड़ की कमाई कर चुकी है. माना जा रहा है कि सलमान, कटरीना और दिशा पाटनी स्टारर ये फिल्म महज तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है.
इस फिल्म को क्रिटिक्स ने भी अच्छा बताया है और फिल्म को सलमान मार्का एंटरटेनर कहा है. जाहिर है, सोशल मीडिया पर माउथ पब्लिसिटी के चलते इस फिल्म को काफी फायदा हो सकता है और आने वाले दिनों में भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रख सकती है.
अब महिलाओं को तिहाड़ जेल में भी मिलेगा पार्क जैसा मजा, जानें कैसे
https://www.instagram.com/p/Bx6mLnElpVD/?utm_source=ig_embed
फ्राइडे को वीकेंड होने के चलते इस फिल्म की कमाई में इजाफा होने की काफी संभावना है, ऐसे में सलमान की फिल्म पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई को पार करने का अद्भुत रिकॉर्ड बना सकती है.
खास बात ये है कि भारत सिर्फ 4700 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है. अगर फिल्म के स्क्रीन्स में बढ़ोतरी होती तो ये फिल्म ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू इयर और आमिर की फिल्म दंगल को चुनौती दे सकती थी.
गौरतलब है कि भारत को विदेशों में 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है यानी दुनिया भर में ये फिल्म 6000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है जबकि बाहुबली 2 केवल देश भर में ही 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई थी.
2 घंटे 47 मिनटों की इस फिल्म में सलमान के जरिए भारत के बेहतरीन और खराब दौर को देखने का मौका मिलता है. सलमान की ज्यादातर फिल्मों की तरह ही इस फिल्म में भी इमोश्नंस, ड्रामा, एक्शन, रोमांस और कॉमेडी देखने को मिली थी.
पत्नी अवंतिका से तलाक को लेकर एक्टर इमरान खान ने किया रिएक्ट
इस फिल्म के साथ ही सलमान अपने स्टारडम का जलवा दिखा चुके हैं और माना जा रहा है कि ये फिल्म उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म भी साबित हो सकती है.