फिल्म जुदाई की ‘श्रीदेवी’ बनी यह पत्नी, पती के एवज में प्रेमिका से मांगे…

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यह मामला फिल्मी तर्ज पर आधारित है जहां एक पत्नी ने अपने पति को पैसों की भूख के लिए किसी पराई महिला को सौंप दिया। दरअसल कुछ दिनों पहले भोपाल की एक फैमली कोर्ट में शिकायत दर्ज की गई। इस शिकायत को करने वाले एक नाबालिग ने बताया कि उसके पिता का अपनी सहकर्मी के साथ प्रेम-संबंध होने के कारण अकसर घर में झगड़ा होता रहता है। साथ ही बताया कि आए दिन विवादों के कारण वे अपनी पढ़ाई नहीं कर पाते। रोज के झगड़े से परेशान हो बच्चों ने यह तहरीर फैमली कोर्ट में दी।

नाबालिगों की शिकायत के बाद कोर्ट ने माता-पिता की काउंसलिंग का आदोश दिया। वहीं काउंसलिंग में पता चला कि नाबालिग के पिता जिस सहकर्मी से प्रेम करते थे वह उनसे उम्र में बड़ी है। वाबजूद इसके महिला के साथ प्रेम संबध नाबालिग के पिता बनाए रखना चाहते थे। लेकिन पत्नी को यह बिलकुल भी मंजूर नहीं था। जिसको ध्यान में रखते हुए उन सभी की कई बार कोर्ट द्वारा काउंसलिंग कराई गई। तब जाकर इस मामले को सुलझाया जा सका। नाबालिग की मां ने अपने पति के बदले प्रेमिका से एक फ्लैट और 27 लाख रुपए की मांग रखी, जिस पर प्रेमिका ने तुरंत हामीं भर दी।

इस पूरे मामले पर काउंसलरों ने बताया कि, नाबालिग की मां का कहना था कि हमारी शादी के कई साल बीत जाने के बाद भी हम पति-पत्नी के सम्बंध अच्छे नहीं थे। मेरे पति साथ नहीं रहना चाहते थे। तभी उन्होंने फैसला अपने बच्चों के भविष्य को देखते हुए लिया। पत्नी का कहना है कि अब ले पति से अलग होकर अपने बच्चों की अच्छी परवरिश करेंगी। इस तरह है के कदम को उन्होंने काफी कठिन बताया।

LIVE TV