जबरदस्त कमाई के बाद ‘फिल्म कलंक’ को लगा तीसरे दिन झटका

करण जौहर की फिल्म कलंक को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म 2019 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई. अब फिल्म 50 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए तैयार है. फिल्म ने पहले दो दिन 33.05 करोड़ की कमाई की. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, तीसरे दिन फिल्म की कमाई ठीक-ठाक रही.

फिल्म कलंक

फिल्म ने पहले दिन 21.6 करोड़ का बिजनेस किया. गुरुवार को यानी दूसरे दिन फिल्म का आंकड़ा थोड़ा गिरा था. फिल्म ने 11.45 करोड़ रुपये कमाए. तीसरे दिन गुडफ्राइडे की छुट्टी की वजह से फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी होने की उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म ने 11.60 करोड़ की कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने कुल 44.65 करोड़ की कमाई की. फिल्म को हॉलिडे (गुडफ्राइडे) का कुछ खास फायदा नहीं मिला.

प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई ने न्यायपालिका की स्वतंत्रता को खतरे में बताया

बता दें कि जब से करण जौहर की फिल्म कलंक की अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस फिल्म को देखने के लिए बेताब थे. लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली. फिल्म को निगेटिव माउथ पब्लिसिटी से नुकसान पहुंचने का चांस नजर आ रहा है.

कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है. फिल्म में वरुण, आलिया के अलावा संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिकाओं में हैं. करण जौहर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है. ये करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट था.

आजमगढ़ में अखिलेश यादव के खिलाफ ‘निरहुआ’ थोकेंगे ताल, साथ में नीलम सोनकर भी करेंगे नामांकन

पहले दिन फिल्म ने बनाया ये रिकॉर्ड

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ये फिल्म आलिया और वरुण धवन के करियर में अब तक पहले दिन कमाई करने वाली सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. 2019 में ये रिकॉर्ड इससे पहले करण जौहर के ही प्रोडक्शन में बनी अक्षय कुमार स्टारर केसरी के नाम था. केसरी ने पहले दिन 21.06 करोड़ रुपये कमाए थे. तीसरे नंबर पर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय (19.40 करोड़ रुपये) है. टोटल धमाल (16.50 करोड़ रुपये) चौथे नंबर पर है.

LIVE TV