फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले ‘एक्टर अनिल कपूर’ खुद को समझते थे मिसफिट, जानें वजह

मुंबई : फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ से 1979 में एक सहायक अभिनेता के किरदार से अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर पिछले चार दशकों से फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय का डंका बजा रहे हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर अनिल कपूर खुद को समझते थे मिसफिट, जानें वजह

अनिल ने अपने कॅरियर में एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। वह अपने करियर के शुरुआती दौर में ही मॉडल सुनीता से शादी के बंधन में बंध गए थे, जिससे उनके तीन बच्चे हैं- सोनम कपूर, हर्षवर्धन कपूर और रिया कपूर। तीन बच्चों के बाप होने के बावजूद उनपर उम्र का कोई असर ही नहीं दिखता!

21 जुलाई का दिन भारत और यहां की महिलाओं के लिए हैं बेहद ही खास , जाने कैसे…

अनिल कपूर का कहना है कि अपने शुरूआती दौर में वह खुद को मिसफिट समझते थे।

फिल्म इंडस्ट्री में खास पहचान बनाने वाले एक्टर अनिल का कहना है कि ऐक्टर्स साल में एक या दो फिल्में करते हैं, यह उनके लिए ‘कूल’ है, लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था, तब ऐसा कुछ नहीं था। अनिल कपूर ने कहा कि शुरू में वह इंडस्ट्री में खुद को मिसफिट की तरह महसूस करते थे क्योंकि वह अपनी सीन की तैयारी किया करते थे।

अनिल ने कहा,‘‘लोग कहते थे कि मेरे पास कला है। कुछ लोग मुझे झोला वाला ऐक्टर कहते थे। वे कहते थे कि मैं एक कैरक्टर के लिए बहुत तैयारी करता हूं। उस समय कड़ी मेहनत को सही नहीं माना जाता था। मुझे लगता है कि हमें ऐसे लोगों की सराहना करनी चाहिए, जो कड़ी मेहनत करते हैं। अब यह ‘कूल’ हो गया है। यदि कोई ऐक्टर कड़ी मेहनत करता है और दो साल में सिर्फ एक फिल्म करता है, तो यह अच्छी बात है। पहले अगर हम एक बार में एक फिल्म करते थे, तब लोग कहते थे कि उसके पास कोई काम नहीं है।’’

सुर्खियों में रहे बीजेपी विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ‘ब‍िग बॉस’ में जा कर सकते हैं तमंचे पर डिस्को

अनिल ने कई बेहतरीन कैरक्टर्स को परदे पर बखूबी उतारा है क्योंकि उन्होंने हमेशा सहज रूप से फिल्मों को चुना है। उन्होंने कहा,‘‘मैंने कुछ फिल्में उसकी कहानी के कारण की थी। बहुत सारी फिल्में ऐसी थीं, जहां निदेशकों को लगा कि दूसरे ऐक्टर्स और ऐक्ट्रेस के रोल बेहतर थे।

मैंने कभी इस तरह से नहीं देखा क्योंकि अगर कोई फिल्म सफल होती है तो मीडिया और ट्रेड इसके चारों ओर एक कास्ट सिस्टम बनाने की कोशिश करेगा। मैं इस बारे में कभी नहीं सोचा। यह पहले मुझे थोड़ा प्रभावित करता था, लेकिन मुझे हमेशा से पता था कि फिल्म को साइन करते समय मैं कितना सहज था। मेरे पास ऐसे कई उदाहरण हैं, जब फिल्में सफल हुईं क्योंकि मैं अपने रोल के बजाय पूरी कहानी पर ध्यान दिया।’’

 

LIVE TV