फिलीपीन के मुस्लिमों ने स्वायत्त क्षेत्र पर जनमत संग्रह में डाले वोट
दक्षिणी फिलीपीन के मुस्लिमों ने एक नए स्वायत्त क्षेत्र को लेकर हुए जनमत संग्रह में सोमवार को अपने वोट डाले। इस जनमत संग्रह को 50 वर्षों से चली आ रही अशांति को खत्म करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। यहां के मुस्लिम नेताओं का दावा है कि स्वायत्त क्षेत्र इस्लामिक स्टेट समूह से प्रेरित आतंकवादियों के उदय पर विराम लगाने का सबसे बेहतर विकल्प है।
इस वोट को मनीला की सरकार और मुख्य विद्रोही समूह मोरो इस्लामिक लिब्रेशन फ्रंट के शांति प्रयासों को अंतिम रूप देने की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है ताकि 2014 में हुए सौदे पर सहमति बन सके। इस सौदे पर हस्ताक्षर 2014 में हुए थे, लेकिन पिछले साल आखिरकार स्वीकृत होने से पहले यह फिलीपीन की कांग्रेस में काफी समय तक लंबित पड़ा रहा।
फिल्म “श्रीदेवी” पर बोनी कपूर के नोटिस का मेेकर्स ने दिया ये करारा जवाब
आईएस से जुड़े आतंकवादियों द्वारा मारावी शहर में हिंसा और दक्षिण में हुए विस्फोट एवं हमलों के जरिए इस सौदे को नाकाम करने की कोशिश की गई थी। मोरो समूह के प्रमुख अल हज मुराद इब्राहिम हमेशा से कहते रहे हैं कि मुस्लिम स्वायत्त क्षेत्र बनाना मिन्दनाओ (अल्पसंख्यक मुस्लिमों के गढ़) में आईएस से जुड़े छोटे-छोटे कई कट्टर समूहों के खात्मे का सबसे सटीक तरीका है।