फिल्म “श्रीदेवी” पर बोनी कपूर के नोटिस का मेेकर्स ने दिया ये करारा जवाब
साउथ स्टार प्रिया प्रकाश वारियर के बॉलीवुड डेब्यू का इंतजार खत्म होने जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनके एक वीडियो ने जिस तरह धमाल मचाया उसके बाद उनके बॉलीवुड में आने पर चर्चा होने लगी। हाल ही प्रिया प्रकाश की आने वाली फिल्म श्रीदेवी बंगलो का ट्रेलर रिलीज किया गया है। जिसके बाद से इस पर विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल फिल्म के नाम की बात करें या ट्रेलर की, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये फिल्म श्रीदेवी की जिंदगी पर आधारित है। हालांकि मेकर्स इससे इनकार करते आए हैं।
ट्रेलर के एक सीन में एक्ट्रेस की लाश बाथटब में मिलती है। बता दें कि श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को दुबई के एक होटल में हुई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक बाथटब में गिरने से श्रीदेवी की मौत हुई।
श्रीदेवी की जिंदगी से मिलते-जुलते इन घटनाओं को ट्रेलर में दिखाया गया है। जिसके बाद श्रीदेवी के पति और प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने श्रीदेवी बंगलो के निर्माता को कानूनी नोटिस भेजा है।
बोनी नहीं चाहते कि इस फिल्म के जरिए कोई ऐसी बात सामने आए जिससे श्रीदेवी या फिर उनके परिवार की छवि को कोई नुकसान हो। फिल्म के निर्देशक प्रशांत मांबुली ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें नोटिस मिल गया है।
विप्रो का बढ़ा मुनाफा, कमाई में बनाया रिकार्ड
प्रशांत ने आगे बताया कि ‘नोटिस का जवाब हम देंगे। श्रीदेवी एक कॉमन नाम है। हम एक्ट्रेस श्रीदेवी की ही बात कर रहे हों ऐसा नहीं है। फिल्म श्रीदेवी की जिंदगी से जुड़ी हुई नहीं है। ये पूरी तरह काल्पनिक कहानी है। हमें पता था कि ऐसी बातें उठेंगी। आगे हम कानूनी रूप से इसका सामना करेंगे।’
वहीं फिल्म में अपने रोल पर प्रिया प्रकाश से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह फिल्म श्रीदेवी की जिंदगी पर आधारित है या नहीं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी। मैं तो बस एक सुपरस्टार का रोल कर रही हूं, जिसका नाम श्रीदेवी है।’