फिलिप्स कार्बन ब्लैक का मुनाफा 4 गुना बढ़ा

फिलिप्स कार्बन ब्लैककोलकाता। आरपी-संजीव गोयनका समूह की कंपनी फिलिप्स कार्बन ब्लैक का मुनाफा 30 जून को खत्म हुई तिमाही में चार गुना बढ़कर 12.02 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2.99 करोड़ रुपये था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री घटकर 478.22 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 533.53 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया, “कच्चे तेल की कीमतों में कमी के कारण कंपनी की बिक्री प्रभावित हुई है।”

वहीं, पिछले साल की तुलना में वॉल्यूम ग्रोथ में इस साल की पहली तिमाही में 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है।

वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का परिचालन मुनाफा 68 करोड़ रुपये रहा, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 42 फीसदी अधिक है।

LIVE TV