जानिए ऐसा क्या कहा फरहान अख्तर ने कि हो गए सोशल मीडिया पर ट्रोल

 

फरहान अख्तर अपनी पत्नी से तालाक के बाद गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर से शादी को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच फरहान को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि मामला उनके रिलेशन से जुड़ा है तो आप गलत है. दरअसल फरहान एक गलत ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं.

farhan akhtar

आइए जानते हैं आखिर फरहान ने क्या ट्वीट किया है. फरहान ने ट्वीट में लिखा, ‘प्रिय भोपाल के मतदाताओं, यही वह टाइम है जब आप अपने शहर को एक और गैस त्रासदी से बचा सकते हो.’ #SayNoToPragya #SayNoToGodse #RememberTheMahatma #ChooseLoveNotHate

पहली बार डेट पर गया अरबाज खान का बेटा अरहान, जाने कौन थी उनकी डेट गर्ल…

अब इस ट्वीट में कोई गलती तो नहीं है लेकिन फरहान इसे करने में देर हो गए हैं. दरअसल भोपाल में 6वें चरण में मतदान खत्म हो चुके हैं. भोपाल में 12 मई को वोटिंग थी. आज सातवें और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. फरहान के इस ट्वीट के बाद लोग उन्हें समान्य जानकारी बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा- अभी तक कही पी के पड़े थे क्या ? एक सप्ताह बीत चुका है वहां चुनाव हुए। वैसे पप्पा जी जब कन्हिया का प्रचार करने गए थे तब कहां थे आप? हैंगओवर हो रहा होगा थोड़ा नीबू पानी पी लो.

एक यूजर ने लिखा- आपको यही नहीं पता भोपाल में वोटिंग कब है/थी…!!!! जाहिर है आपके लिए ये मुद्दा क्या मायने रखता है….सब जान गए आपकी अपील के पीछे वाली भावना को भी कितनी गम्भीरता से लेना है.

एक यूजर ने लिखा- ओ चचा अफीम वाले चचा…भोपाल में हो गए इलेक्शन. आप रेस्ट कर लीजिए. एक ने लिखा दिमाग तो सही है तुम्हारा. बता दें देश की सबसे ज्यादा चर्चित सीटों में शामिल भोपाल में जीतने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और बीजेपी ने फायर ब्रैंड नेता साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को मैदान में उतारा है.

LIVE TV