मनसे के डर से फवाद खान इंडिया से उड़े, लेकिन नहीं पहुंचे पाकिस्तान

फवाद खानमुंबई : महाराष्‍ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) की धमकी के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने भारत छोड़ दिया है.

फवाद मंगलवार को भारत से रवाना हो गए लेकिन वह पाकिस्तान नहीं पहुंचे हैं.

यह दावा पाकिस्तान के ही न्यूज चैनल जियो टीवी ने किया है।

जियो टीवी के मुताबिक भारतीय मीडिया के मुताबिक फवाद ने देश छोड़ दिया है, लेकिन वह अपने देश लौटे हैं या नहीं, इस‍की पुष्टि नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें; पाकिस्तानी को खुलेआम Kiss करने के बाद इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कहा, तुमसे करूंगी शादी

फवाद खान की फिल्म का प्रमोशन

फवाद भारत में अपकमिंग फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रमोशन के लिए रुके थे.

एक इंडियन न्यूज़पेपर के अनुसार करण जौहर प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक शख्स ने यह बताया कि फवाद भारत से चले गए हैं.

यह भी पढ़ें; मजबूर करण जौहर को लेना पड़ा शाहरुख-आलिया का साथ

मनसे ने पाकिस्तानी एक्टर्स को उड़ी हमले के बाद 48 घंटों में भारत छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था.

मनसे ने कहा था कि अगर 48 घंटों के बाद ये एक्टर्स देश छोड़कर नहीं गए तो उन्हें देश से बाहर फेंक दिया जाएगा.

साथ ही उन्हें बुरे परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. फवाद और महिरा खान की फिल्म को भी रिलीज़ नहीं होने देना चाहते.

LIVE TV