फर्रुखाबाद में रह रहा था 5 लाख का ईनामी ढोंगी बाबा, सीबीआई टीम ने छापा मारकर किया गिरफ्तार

REPORT- दिलीप कटियार/FARRUKHABAD

फर्रुखाबाद में 5 लाख के ईनामी बाबा वीरेन्द्र देव के कम्पिल आश्रम पर सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने दस्तक दी। कंपिल में बाबा पर इनाम संबंधी नोटिस चस्पा कर टीम ने आश्रम में मौजूद अनुयायियों से पूछताछ की।

20 साल से अधिक समय से फरार चल रहे बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित पर सीबीआई ने करीब पांच माह पूर्व पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी के चलते सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने बाबा के सबसे पुराने आश्रम कंपिल आश्रम पर छापा मारा। सीबीआई टीम सबसे पहले कंपिल थाने पहुंची।

ढोंगी बाबा

यहां से पुलिस फोर्स को साथ लिया और गंगा रोड स्थित वीरेंद्र देव के आश्रम में छापा मारा। दो सदस्यीय टीम ने आश्रम के अंदर मौजूद लोगों से बाबा के बारे में जानकारी प्राप्त की।  सीबीआई से अजय सिंह व जोगेन्द्र सिंह जांच के लिए आश्रम आए थे। स्थानीय पुलिस अंदर नहीं गई। सीबीआई ने आश्रम के अंदर जाकर जांच की है।

हालांकि जांच के बारे में पुलिस को भी किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।कंपिल में बाबा के आश्रम में करीब तीन माह पहले भी सीबीआई ने कार्रवाई की थी। यहां गैर राज्यों के अनुयायी रहते हैं। दिल्ली में बाबा पर जो मुकदमा दर्ज है, उसके बाद ही सीबीआई ने उन पर शिकंजा कसा है। हालांकि बाबा अभी तक हाथ नहीं लग सके हैं।

सैफई मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के नाम पर मुंडवाए छात्रों के सिर, मूक दर्शक बना रहा कॉलेज प्रशासन

आश्रम में उनके कितने अनुयायी रहते हैं, इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। यहां तक कि आसपास के लोग भी इस बारे में कुछ नहीं जानते हैं। बाबा का एक आश्रम फर्रुखाबाद के सिकत्तरबाग में भी है।

सीबीआई टीम ने यहां आश्रम मुनादी के साथ ही पांच लाख के इनाम का नोटिस गेट पर चस्पा कराया है। यह इनाम पूर्व में ही घोषित हो चुका है। बाबा की नई तस्वीर भी पुलिस के हाथ अभी नहीं लग सकी है। इस वजह से बाबा की धरपकड़ में मुश्किलें आ रहीं हैं।

LIVE TV