फर्रुखाबाद में जनसभा को संबोधित करते अखिलेश, बिना नाम लिए भाजपा पर साधा निशाना

जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं घमासान बढ़ता ही जा रहा है। राजनीतिक दल अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं यूपी में दोबारा अपने पैर जमाने के लिए अखिलेश यादव भी जगह-जगह सभाएं आयोजित कर एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।

भाजपा

आज अखिलेश यादव पत्नी डिंपल यादव के साथ यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पहुंचे। कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के अचरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि नोटबंदी करने बाले लोगों से वोटबंदी कर बदला लेने का समय आ गया है।

भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश बोले कि नोटबंदी से तमाम लोग बेरोजगार हो गए। शिक्षा मित्रों को समाजवादी लोगों ने समायोजित कर दिया था।

दीपिका पादुकोण से लेकर तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर तक को इस खास मेकअप में लग जातें है घंटों

इसके बाद प्रदेश में बाबा जी की सरकार ने शिक्षा मित्रों को पैदल कर दिया है। करीब 1000 शिक्षा मित्रों ने आत्महत्या कर ली।

सभा में अखिलेश बोले कि हम वादा करते हैं समाजवादी लोग शिक्षा मित्रों को नौकरी दिलाने का काम करेंगे।

फर्रुखाबाद से एक्सप्रेस-वे को जोड़ा जाएगा। साथ ही बन्द की गई पेंशन भी चालू हो जाएगी। सभा में भारी संख्या में समाजवादी समर्थक जुटे।

LIVE TV