फर्रुखाबाद को CM योगी ने दी 196 करोड़ की सौगात, बोले- अब दीवारों से पैसा निकल रहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद को 196 करोड़ की सौगात दी। सीएम योगी ने यहां 174 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसी के साथ ही सीएम योगी ने ‘जन विश्वास यात्रा’ में भी हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विपक्षपर जमकर हमला बोला।

सीएम योगी ने कहा, भाजपा ने जो कहा था वो कर के दिखाया। भारतीय जनता पार्टी जो कहेगी उसको अक्षरशः मंत्र मानकर फिर से लागू भी करेगी। अच्छी सरकार आती है तो अच्छी योजनाएं भी आती हैं। बुरी सरकार आएगी तो यही अन्न सपा के, बसपा के या कांग्रेस के नेताओं के घरों में चला जाता और उनकी तिजोरी भरती।

सीएम योगी ने कहा, पिछले साढ़े चार सालों के अंदर हमने प्रदेश में 45 लाख ग़रीबों को एक-एक आवास दिया है। समाजवादी पार्टी की सरकार में एक भी ग़रीब को आवास नहीं मिला था। आवास का पैसा कहां चला गया। अब दीवारों से वहीं पैसा निकल रहा है। समाजवादी पार्टी की सरकार की भावनाएं गरीबों के लिए नहीं थी, युवाओं के लिए नहीं थी, मजदूरों के लिए नहीं थी, किसानों के लिए नहीं थी। नौकरी निकलती थी तो चाचा, भतीजा, मामा, सब वसूली के लिए निकल पड़ते थे। पहले जब सत्ता में थे तब आतंकियों को प्रेरित करते थे और आज जब सत्ता से बाहर हैं तो जनता के हित के हर कार्यों का विरोध करते हैं।

LIVE TV