फर्रुखाबाद के नगला गाँव में चौकी इंचार्ज पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
रिपोर्ट:- दिलीप कटियार/FARRUKHABAD
फर्रुखाबाद में योगी की पुलिस का शर्मनाक चेहरा सामने आया है अगर पुलिस महिलाओं की रक्षा करने की बजाए महिलाओं का शोषण करना शुरू कर देगी अपराधी और पुलिस में क्या फर्क रह जाता है.
ऐसा ही मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के एक राजा के नगला गांव का है जहां चौकी इंचार्ज ने एक महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और शिकायत करने पर महिला के साथ मारपीट भी की गयी।
अगर महिला को इंसाफ नहीं मिलता है तो वह पुलिस अधीक्षक ऑफिस के सामने आत्महत्या करेगी।
उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी योगी सरकार बनते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला स्क्वाड टीम का गठन किया था.
जिससे कि महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके वहीं देखा जा रहा है की घटना को रोकने वाले ही घटना को अंजाम देने लगेंगे तो उत्तर प्रदेश में महिलाएं कहां सुरक्षित रहेगी ।
आपको बताते चले महिला अंजू का परिवारिक बंटवारे के विवाद काफी समय से चल रहा था. अंजू की जमीन कुछ थाना कमालगंज क्षेत्र में आती है उसी थाने में तैनात दरोगा अनिल कुमार दुबे ने अंजू के देवर रावेन्द्र से सांठगांठ कर अंजू का शोषण करना शुरू कर दिया जिसके चलते अंजू काफी परेशान रहने लगी ।
दरोगा अनिल कुमार दुबे अंजू के गांव जाकर सड़क के किनारे खड़े होकर महिला को देख कर गाना गाने लगा। अनिल कुमार दुबे की पोस्टिंग कोतवाली फतेहगढ़ के सेंट्रल जेल चौकी पर हो गई जिसके बाद अंजू का अनिल दुबे ने और ज्यादा उत्पीड़न शुरू कर दिया।
महिला ने बताया कि उसने मेरे पति से कहा कि तुम कुछ नही कर पाते इसलिए अपनी पत्नी को मेरे पास दो दिन के लिए छोड़ दो मामला खत्म कर दिया जायेगा।उसी बात को लेकर बात बढ़ गई हम लोगो मे गाली गलौज होने लगा तो दरोगा ने चप्पल चला दी थी।
जिसकी शिकायत मैने कोतवाली और एसपी से की लेकिन कोई न्याय नही मिला इस बात से नाराज दरोगा रात को देवर के घर से छत के रास्ते मेरे घर मे घुस आया मैं बेटी के साथ बाहर सो रही थी।
फर्रुखाबाद में बुलंद हुए दबंगों के हौसले, टेंपो चालक को किया चाकुओं से घायल
देवर और दरोगा ने मेरा मुह बन्द करके कई बार बारी बारी से बलात्कार किया बेटी चिल्लाती रही लेकिन किसी ने नही सुनी उस मैं बेहोश हो गई थी जब होश आया तो बेटी रो रही थी।
जब इस घटना की शिकायत कोतवाली में की तो कोतवाल ने गाली देकर भगा दिया एसपी से लेकर आईजी तक दरोगा व देवर की शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई साथ ही विना मुकदमा लिखे जांच सीओ सिटी को सौप दी है।
लेकिन इस घटना के बाद यूपी पुलिस इस दरोगा ने अपने विभाग का नाम रोशन कर दिया है।वही एसपी डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला के प्रकरण की जांच की जा रही है साथ आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है जल्द ही जांच पूरी होने पर कार्यवाही की जायेगी।