फर्जी महिला दरोगा गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद: गाजियाबाद कविनगर थाना पुलिस ने एक फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया है। आश्चर्य की बात है कि फर्जी महिला दरोगा अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर पिछले तीन दिन से पुलिस लाइन में रुकी हुई थी।

आमद न कराने पर अन्य महिला पुलिसकर्मियों को शक हुआ तो मामला कप्तान तक जा पहुंचा। पीएनओ नंबर व आई कार्ड न दिखा पाने पर सख्ती से पूछताछ की तो फर्जी मामला खुल गया। देर रात तक पुलिस को यह पता नहीं चल सका कि पुलिस लाइन में फर्जी महिला दरोगा बनकर रहने का मकसद क्या था? हालाकि,युवती एक युवक के संपर्क में थी, जिसने पुलिस में दरोगा की नौकरी लगवाने का वादा किया था। उसी ने युवती को गाजियाबाद पुलिस लाइन में आमद कराने के लिए भेजा था।

दरअसल,तीन दिन पहले गाजियाबाद पुलिस लाइन में एक वदीर्धारी महिला दरोगा पहुंचीं। उसने बताया कि उसकी पोस्टिंग विजयनगर थाने में हुई है और आवास का इंतजाम होने तक पुलिस लाइन में रहेगी। असली दरोगा समझकर पुलिस लाइन के अधिकारियों ने ठहरने के लिए उसे महिला बैरक में जगह दे दी। लेकिन, आमद न कराने पर साथी महिला पुलिसकर्मियों को उस पर शक हो गया। हालाकि,मामला पहले पुलिस लाइन के आरआई और फिर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह के पास जा पहुंचा। एसएसपी ने कविनगर पुलिस को जांच-पड़ताल के निर्देश दिए।

सीओ द्वितीय आतिश कुमार ने बताया कि पूछताछ में फर्जी दरोगा की पहचान प्रभजोत कौर (20) निवासी मनु नगर थाना बिलासपुर (रामपुर) के रूप में हुई है। उसने पुलिस लाइन में बताया कि वह जिले में अभी आयी है और विजयनगर थाने में उसे तैनाती मिली है। पीएनओ नंबर नहीं बताने व आई कार्ड नहीं होेने से खुला फर्जी होने का मामला।

फर्जी महिला दरोगा ने बताया कि उसकी ट्रेनिंग पीटीएस मुरादाबाद में हुई थी। इसके बाद वह बुंदेलखंड व सिविल लाइन मुरादाबाद में तैनात रही है। फिलहाल उसे तैनाती विजयनगर थाने में तैनाती मिली है। एसएचओ ने बताया कि उक्त युवती पीएनओ नंबर नहीं बता सकी और न ही आई कार्ड दिखा सकी। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने फजीर्वाड़ा स्वीकार कर लिया।

आमिर की बेटी रखने जा रहीं हैं निर्देशन की दुनिया में कदम, हेजल कीच के साथ करेंगी काम

सीओ आतिश कुमार ने बताया कि फर्जी महिला दरोगा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवती मुरादाबाद की रहने वाली है। वह पुलिस लाइन में क्यों और किस मकसद से रुकी थी, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उनके मुताबिक मामला फर्जी नियुक्ति से जुड़ा है।

LIVE TV