सामने आया लखनऊ SSP का ‘डुप्लीकेट’, Facebook पर लोगों से करता था चैट

फर्जी फेसबुक अकाउंटलखनऊ। एसएसपी मंजिल सैनी का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने वाला कोई मामूली जालसाज नहीं बल्कि शातिर हैकर है। वह फ्री के वाईफाई से यह अकाउंट संचालित कर रहा था। मामले की जांच में जुटी साइबर क्राइम सेल ने बुधवार को उस सिस्टम का आईपी एड्रेस ट्रेस करने की कोशिश की जिससे यह अकाउंट संचालित हो रहा था। इस कवायद में पुलिस को चार आईपी एड्रेस मिले। इसमें एक आईपी एड्रेस सुलतानपुर निवासी एक युवती का था। पुलिस ने उस युवती के अलावा बाकी तीन लोगों से पूछताछ की लेकिन वह दोषी नहीं पाए गए। पता चला कि हैकर इन चारों के हॉटस्पॉट से इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

फर्जी फेसबुक अकाउंट से परेशान हुईं लखनऊ SSP

जालसाज ने एसएसपी मंजिल सैनी के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया था। इसकी प्रोफाइल पिक्चर में एसएसपी की फोटो लगाई थी। इस अकाउंट को असली समझ कर हजारों लोग इससे जुड़ गए। एसएसपी ने बताया था कि उनका फेक अकाउंट संचालित कर रहा जालसाज लोगों से पर्सनल चैट भी कर रहा था। वह उनकी शिकायतें सुनने के साथ उन्हें मदद का भरोसा भी देता था।

इसी क्रम में उसने एक लड़की को मदद की पेशकश की थी। इसकी शिकायत आने पर पूरा मामला उजागर हुआ था। एसएसपी के आदेश पर पीआरओ अरुण कुमार सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में अज्ञात शख्स के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया है।

एसएसपी ने बताया कि हैकर अपने मोबाइल/लैपटॉप से उनका अकाउंट संचालित कर रहा है। पर, इसके लिए इंटरनेट का इस्तेमाल वह दूसरों के वाईफाई में सेंध लगाकर कर रहा है। इसलिए आईपी एड्रेस उन लोगों का ट्रेस हो रहा है जिनके इंटरनेट पर फेसबुक अकाउंट संचालित हुआ। बुधवार को जांच के दौरान सुलतानपुर निवासी युवती व गोमतीनगर निवासी तीन लोगों का आईपी एड्रेस प्रकाश में आया। पुलिस ने उन लोगों से पूछताछ करने के साथ उनके मोबाइल व कंप्यूटर आदि चेक किए। पर, इसमें कोई आपत्तिजनक चीज नहीं पाई गई। पुलिस का कहना है कि जालसाज जल्द ही उनकी गिरफ्त में होगा।

LIVE TV