फतेहपुर में आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय युवती की मौत

रिपोर्ट-राम चन्द्र सैनी/फतेहपुर

यूपी के फतेहपुर जिले के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के गांव दरियापुर में आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय युवती बुरी तरह झुलस गई ।

घटना के बाद परिजन उसे आनन फानन सामुदायिक  स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आकाशीय बिजली से मौत

जानकारी के अनुसार दरियापुर गांव निवासी स्वर्गीय संतोष की 12 वर्षीय पुत्री श्वेता देवी अपनी सहेली मोनिका,सोनिका के साथ गांव के बाहर शौच क्रिया के लिए गई थी तभी उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई और वह बुरी तरह झुलस गई ।

यह देख पड़ोस की महिलाओं ने शोर मचाया तो गांव का ही राम नारायण उसे उठाकर घर लाया । जिसके बाद परिजन उसे आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

एटा में तेज रफ़्तार बाइक की भिड़ंत, 4 लोग गंभीर घायल

जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृत्यु होने की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।

वहीं कपिलदेव मिश्रा ने बताया कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के दरियापुर गांव में एक 12 वर्षीय युवती जंगल की तरफ गयी थी.

तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से युवती की मौत हो गयी।

LIVE TV