फतेहगढ़ जिला जेल पर कैदियों का कब्ज़ा, आगजनी और पथराव में चोटिल हुए अधिकारी

फतेहगढ़ जिला जेलफर्रुखाबाद। फतेहगढ़ जिला जेल पर कैदियों ने रविवार दोपहर कब्ज़ा कर लिया। उन्होंने जेल के अन्दर आगजनी करते हुए बैरकों की छत पर चढ़कर जोरदार पथराव किया। कैदियों के पथराव में उनसे वार्ता का प्रयास कर रहे जेल अधीक्षक आरके वर्मा के सिर में पत्थर लग गया जिसके बाद वो लहूलुहान ही गए। बौखलाए कैदियों ने जेल के अंदर दो बंदीरक्षकों को भी बंधक बना रखा है। जिनके बारे में फिलहाल कोई सूचना नहीं मिल पाई हैं।

जेल अधिकारीयों के मुताबिक, पूरी घटना के पीछे थाना राजेपुर क्षेत्र का एक बंदी अतुल है। रविवार सुबह अतुल बंदीरक्षक से भिड़ गया जिसके तुरंत बाद जेल का अलार्म बजने लगा। इससे पहले कि जेल प्रशासन और बंदीरक्षक कैदियों पर नियंत्रण कर पाते, कैदी बैरकों की छत पर चढ़ गए और वहां से पथराव शुरू कर दिया। जेल में बवाल होता देख कुछ बादमाश कैदियों ने कंबल और गद्दों में आगजनी कर दी।

जेल अधिकारीयों ने बताया, सूचना मिलते ही प्रभारी जिलाधिकारी सीडीओ एनपी पांडेय के अलावा पुलिस अधीक्षक विभिन्न थानों की फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने जैसे ही पिछले गेट से अन्दर जाने का प्रयास किया वैसे ही कैदियों ने दोबारा पथराव शुरू कर दिया। जिसमे जिलाधिकारी एनपी पांडये, एक बंदीरक्षक संतोष कुमार और फतेहगढ़ कोतवाल घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को लोहिया अस्पताल भेज दिया गया।

बता दें कैदी इस पूरे मामले को सामने रखने के लिए मीडिया को अंदर बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं लेकिन जिला प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं है।

LIVE TV