प्लास्टिक छोड़ो अभियान! डीएम ने निकाली रैली, छात्रों ने दिया ये संदेश

रिपोर्ट- कपिल सिंह

बुलंदशहर – बुलन्दशहर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने 3 हज़ार स्कूली बच्चों को लेकर शहरभर में जन जागरूकता रैली निकालकर ना सिर्फ शहर के व्यपारियो पॉलिथीन का इस्तेमाल न करने की अपील की, बल्कि पॉलीथिन से होने वाले नुकसानों को लेकर भी जागरूक किया।

यह रैली बुलन्दशहर नगर के काले आम चौराहे से होते हुए शहर भर में निकाली गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने व्यापारियों की दुकानों पर जाकर दुकानदारों को कागज़ के लिफ़ाफ़े वितरण किए।

धर्म परिवर्तन करने वाले युवक पर मुहल्ले के लोगों ने किया जानलेवा हमला

जिलाधिकारी ने बताया कि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने, और स्वच्छ रखने के लिए उसे प्लास्टिक मुक्त बनाना बेहद ज़रूरी है। जिलाधिकारी की ओर से चलाए गए इस अभियान में हज़ारों स्कूली बच्चों समेत कई सामाजिक संगठनों ने भी हिस्सा लिया। डीएम रविन्द्र कुमार ने शहरवासियों से पॉलिथीन इस्तेमाल ना करने की अपील की है।

LIVE TV