प्रो कबड्डी लीग : दिल्ली का घर में धमाकेदार आगाज, जयपुर को हराया

नई दिल्ली। पहले हाफ में 19 अंकों की विशाल बढ़त लेने वाली दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के छठे सीजन में शुक्रवार को जयपुर पिंक पैंथर्स को 48-35 से हरा दिया।

प्रो कबड्डी लीग

यहां त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेल रही दिल्ली की टीम ने मैच में जोरदार शुरुआत की और पहले हाफ में 29-10 की विशाल बढ़त बना ली। हालांकि जयपुर ने दूसरे हाफ में थोड़ी वापसी जरूर की लेकिन ‘दिल्ली’ उससे दूर रह गई।

दिल्ली की 14 मैचों में यह छठी जीत है। उसके अब 39 अंक हो गए हैं और वह जोन-ए में छह टीमों की अंकतालिका में चौथे नंबर पर है। वहीं, जयपुर को 13 मैचों में नौंवीं मात खानी पड़ी है। टीम 20 अंकों के साथ जोन-ए में सबसे नीचे, छठे नंबर पर है।

केजरीवाल ने दिल्ली में किसानों के आन्दोलन के लिये मोदी को जिम्मेदार बता दिया है…

घरेलू चरण में अपना पहला मैच खेल रही दिल्ली के लिए मेराज शेख ने 15, नवीन कुमार और चंद्रन रंजीत ने नौ-नौ तथा रविंदर पहल ने पांच अंक लिए। दिल्ली ने रेड से 31, टैकल से नौ, ऑलआउट से छह और दो अतिरिक्त अंक अपने नाम किए।

आईआईटी-दिल्ली में बना सेंसर रेल ट्रैक पर बचाएगा हाथियों की जान

जयपुर के लिए दीपक हुड्डा ने सर्वाधिक 20, अजिंक्य पवार ने छह और अनूप कुमार ने तीन अंक बटोरे। जयपुर ने रेड से 29, टैकल से चार और ऑलआउट से दो अंक अर्जित किए।

LIVE TV