
REPORT – SAYED RAJA
प्रयागराजः परिषदीय शिक्षकों की उपस्थिति के लिए 5 सितंबर से लागू होने जा रहे प्रेरणा ऐप का विरोध शुरू हो गया है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी तथा ब्लॉक के अध्यक्ष व मंत्रियों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने किया।
पदाधिकारियों ने प्रेरणा ऐप को लागू करने संबंधी शासन के निर्णय पर क्षोभ व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने कहा कि शिक्षकों विशेषकर शिक्षिकाओं तथा छात्राओं से प्रतिदिन तीन बार उनकी इच्छा के विरुद्ध सेल्फी की मांग से निजता का हनन होगा ।
बढ़ते साइबर क्राइम को देखते हुए शिक्षिकाओं और शिक्षकों के लिए ये एप्प सुरक्षित बिल्कुल भी नही है। सरकार का यह फैसला बेबुनियाद है और हर रोज तीन बार फोटो खींचना बिल्कुल भी जायज नहीं है।
शिक्षक नेताओं ने इस ऐप का विरोध के लिए एक ज्ञापन भी बीएसए कार्यालय को दिया है साथ ही उन्होंने प्रदेश के नए बेसिक शिक्षा मंत्री बने सतीश द्विवेदी से भी इस फैसले को वापस लेने की मांग उठाई है शिक्षक नेताओं कहना है कि शिक्षक इस फैसले का विरोध कर रहे हैं।
सरकार के इस फैसले से व्यापारी और अधिवक्ताओं में गुस्सा, किया जमकर प्रदर्शन
इसलिए इस फैसले को सरकार वापस ले। अब वह बता दे कुछ दिन पहले योगी सरकार ने प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के लिए फरमान सुनाया था जिसमें शिक्षकों को हर दिन अलग-अलग समय में 3 बार बच्चों के साथ फोटो खींचने का निर्देश दिया गया है हालांकि अब शिक्षक इस फरमान का जमकर विरोध कर रहे हैं।