प्रेरणा एप का विरोध जारी, अब यहां अध्यापकों ने दिया धरना
REPORT- OP TRIPATHI
संतकबीर नगरः प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा को पटरी पर लाने और लापरवाह शिक्षकों पर नकेल कसने के लिए शुरू किए गए प्रेरणा एप का विरोध जारी है। संतकबीरनगर जनपद में परिषदीय स्कूलों के शिक्षक प्ररेणा एप के विरोध में लामबंद हो गए हैं।
संघ के जिला अध्यक्ष अंबिका देवी की अगुआई में शिक्षकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए प्रेरणा एप्प का विरोध कर कार्य बहिष्कार किया। आपको बता दें कि इस एप के विरोध में सैकड़ो शिक्षकों ने जनपद के जूनियर हाई स्कूल मैदान पर एप खत्म करने की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
तमाम शिक्षकों ने सरकार के इस प्रकार के रवैये को दमनकारी बताते हुए प्रशिक्षण कक्ष से वाक आउट किया, शिक्षकों ने सरकार की नीतियों से खफा होकर सामूहिक रूप से इस्तीफा भी दिया, जिलाध्यक्ष अंबिका देवी ने बताया की प्रेरणा ऐप को सरकार द्वारा हम पर थोपा जा रहा है ।
जीवन में सौभाग्य व समृद्धि चाहते हैं, तो वास्तु से जुड़ीं इन छोटी-छोटी बातों का रखें ध्यान
इस ऐप को लागू करने से पहले सरकार द्वारा हमें समुचित व्यवस्था मुहैया करानी चाहिए। सरकार इस प्रकार से शिक्षकों का मानसिक शोषण कर रही है और उनके दायित्वों से उन्हें विचलित करने का प्रयास कर रही है।