प्रेम संबंध: बहन ने करी लव मैरिज, तो भाइयों ने पति को मारी गोली !

प्यार एक ऐसा शब्द है जो आज भी लोगों के दिमाग में खटकता है और इसके खिलाफ जाने के चक्कर में वो अपने खूनी रिश्ते भी भूल जाते हैं. ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया, जहां एक ही गोत्र में शादी करने की वजह से भाइयों ने अपनी ही बहन के सुहाग को उजाड़ने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये मामला पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का है, 15 मई को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को गोली मारी गई है. गोली लगने के बाद बॉबी नाम का ये युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जंहा उसका इलाज चल रहा है.

पीड़ित के घरवालों से पूछताछ में पता चला कि बॉबी मंगलवार रात को अपने घर से घूमने के लिए नवादा मेट्रो स्थित लाल चौक की तरफ निकला था.

तभी एक शख्स आकर उससे बात करने लगता और एकाएक पीछे से बाइक सवार शख्स ने पिस्तौल निकालकर उसकी तरफ फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन फायरिंग होने से पहले ही बॉबी खुद को बचा कर वहां से भागने लगा और गोली उसकी कोहनी में जा लगी.

आरोपी उसके सिर को निशाना बनाना चाहते थे लेकिन वहां भीड़ इकठ्ठा हो गई जिसकी वजह से वो अपने मंसूबे में कामयाब न हो सके. घायल बॉबी को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी ने युवती पर चाकू से किए घातक वार…

पीड़ित के मुताबिक, नवम्बर 2018 में बॉबी ने अपने ही गोत्र की लड़की निशा से लव मैरिज की थी, जिसके बाद से निशा के घर वाले बॉबी से नाराज चल रहे थे.

आरोप है कि ये नाराजगी बढ़ती रही और बॉबी निशा के परिजनों के निशाने पर आ गया. वहीं यह भी आरोप लगाया गया है कि शादी के बाद से ही निशा के घरवाले बॉबी को फंसाने की फिराक में थे। कभी झूठे मामलों में फंसाने की साजिश रचते तो कभी जबरन झगड़ों में उसे उलझा देते।

यहां तक कि निशा के परिजनों ने खाप के जरिए बॉबी और उसके परिजनों का सामाजिक बहिष्कार करवाने की कोशिश भी की. लेकिन जब बात नहीं बनी तो निशा के भाई नीरज और नितिन ने बॉबी को जान से मारने की कोशिश की.

क्राइम ब्रांच की टीम ने दोनों को गरुग्राम से गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी व्यक्तियों नीरज और नितिन ने खुलासा किया कि उनकी बहन ने अपने परिवार और समाज की इच्छाओं के खिलाफ बॉबी के साथ शादी की है. पीड़ित एक जिम ट्रेनर है.

LIVE TV