
रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी
अमेठी : जनपद के कमरौली थाना से एक सनसनीखेज घटना प्रकाश में आई है जिसमें थाना क्षेत्र के नियावां गांव निवासी एक 30 वर्षीय युवक राहुल पांडे को कोई लारा गांव में रात्रि में ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया |
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है |
जहां पर परिजनों में पुरानी रंजिश के चलते हत्या की बात बताई है तो वहीं पर पुलिस इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग चलते हत्या से जोड़कर देख रही है |
दरअसल, आपको बता दें कि नियाँवा गांव का रहने वाला 30 वर्षीय राहुल पांडेय को पड़ोस के गांव कोईलारा गांव के लोगों ने रात में लगभग 3:00 बजे पीट-पीटकर हत्या कर दी | वहीं पर जब परिजनों से बात की गई तो परिजनों ने बताया कि राहुल निमंत्रण पर गया हुआ था |
और वहां से लौटते समय पुरानी रंजिश के चलते कोईलारा गांव के लोगों ने उसको पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी| पुलिस की मानें तो राहुल की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई है | जिसमें वह कोइलारा गांव में रहने वाली एक लड़की से मिलने अक्सर उसके घर आया जाया करता था |
जब यह बात लड़की के परिजनों को पता चली तो उनको यह नागवार गुजरी और राहुल 16 मई की रात में जब उस लड़की से मिलने गया था तभी लड़की के परिजनों इस बात की सूचना मिल गई तो उन्होंने गांव वालों के साथ मिलकर राहुल को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया |
जिसमें मृतक के परिजनों की तहरीर पर 6 लोगों के नाम मुकदमा पंजीकृत कराया है जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल 5 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है |
इस घटना को लेकर मृतक के चाचा से बात की गई तो तो उन्होंने ने बताया कि हमारा भतीजा कल देर रात निमन्त्रण से लौट रहा था कोइलारा मुबारकपुर गांव के पास पहुंचा था |
पुरानी रंजिश के चलते उसको पकड़ कर एक ही परिवार के लोगो ने उसे मारा पीटा और इतना मारे की उसकी मौत हो गई | इसको अस्पातल इलाज के लिए ले गए लेकिन इसके पहले उसकी मौत हो चुकी थी |
तालाब में नहाने गईं दो लड़कियों की डूबकर हुई मौत, परिवार में कोहराम !
हम लोगों ने थाने जाकर एफआईआर कराया है 6 लोग नामजद है और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्जकर लिया है और पांच लोगों को पुलिस पकड़ कर थाने में बैठा लिया है |
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस अधिक्षक राजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की राहुल पांडे नाम का एक लड़का है जिसकी उम्र लगभग तीस वर्ष है वो नियावां का रहने वाला है और उसका शव कोइलारा गाँव है और उसके पड़ोस का गाँव है और वहाँ एक खेत मे शव मिला |
इस सूचना पर पुलिस जब पहुंची है तो जानकारी ये हुई की ये लड़का कोईलारा गाँव गया था और वहाँ एक लड़की से इसके सम्बन्ध थे और जिसको गांव वालों ने देख लिया और रात करीब तीन बजे की घटना है और जब गांव वालों ने देख लिया तो गाँव वाले और लड़की के परिजनों ने इसके साथ मारपीट की और वह चोटिल हो गया |
उन्हीं लोगों ने 108 एम्बुलेंस बुलाया और उसको लदवा कर उसको भेजवा दिया अस्पताल में वो मृत अवस्था मे पहुँचा | इस बाबत मृतक के पिता की तरफ से तहरीर दी गई है | जिसमे 6 लोगो को नामजद किया गया है |
जिसमें से पांच व्यक्ति गिरफ्तार हो चुके है एक व्यक्ति शेष है और शेष साक्ष्य संकलन हो रहा है और शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।