प्रीमियर लीग : लेस्टर ने किया उलटफेर, मैनचेस्टर सिटी को हराया

लेस्टर| इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 19वें दौर के मैच में लेस्टर सिटी ने बुधवार को उलटफेर करते हुए मौजूदा चैम्पियन मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से शिकस्त दी।

इस हार के कारण सिटी 44 अंकों के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है जबकि लेस्टर सिटी की टीम 28 अंकों के साथ सातवें स्थान पर पहुंच गई है। लेस्टर ने अपने पिछले ईपीएल मुकाबले में भी दमदार प्रदर्शन करते हुए चेल्सी को उसी के घर में 1-0 से मात दी थी।

किंग पावर स्टेडियम में सिटी के खिलाफ हालांकि, लेस्टर की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मेहमान टीम ने पहले मिनट से ही अटैक किया। 14वें मिनट में पुर्तगाल के फारवर्ड खिलाड़ी बर्नाडो सिल्वा ने आसान सा गोल करके सिटी को 1-0 की बढ़त दिला दी।

एक गोल से पिछड़ने के बाद लेस्टर ने अपने खेल को बेहतर किया। 19वें मिनट में फारवर्ड खिलाड़ी मार्क ऑलब्राइटन ने मेजबान टीम के लिए बराबरी का गोल दागा।

सरप्राइज विजिट पर गोरखपुर पहुंचे CM योगी, क्यों हो गए शर्मिंदा…

इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। सिटी को गोल करने के कुछ मौके लिए लेकिन वे बढ़त बनाने में कामयाब नहीं हो पाए और पहला हाफ बराबरी पर समाप्त हुआ।

मेजबान टीम के लिए दूसरा हाफ बेहतरीन रहा। उसने सिटी के अटैक को रोकने में सफलता तो पाई ही, साथ ही कई मौकों पर काउंटर अटैक भी किए। हालांकि, मैच में सिटी का कुल बॉल पोजेशन 66 प्रतिशत रहा।

LIVE TV