‘प्रियाज शक्ति’ का दूसरा खंड दिल्ली में प्रदर्शनी में पेश होगा

नई दिल्ली. तेजाब हमले की शिकार हुई पीड़िताओं के साहस की कहानी पर आधारित कॉमिक बुक ‘प्रियाज शक्ति’ (महिला सुपरहीरो) के दूसरे संस्करण को यहां एक आगामी प्रदर्शनी में पेश किया जाएगा।

प्रदर्शनी ‘प्रियाज मिरर’ की सुपरहीरो प्रिया शक्ति दुष्कर्म की शिकार एक महिला है और ‘लैंगिक समानता चैंपियन’ के रूप में संयुक्त राष्ट्र महिला द्वारा नामित की गई है, इसे पहली बार दिल्ली में पेश किया जाएगा।

प्रदर्शनी का आयोजन यहां गुरुवार को त्रिवेणी कला संगम के कैलेडिस्कोप डिजिटल आर्ट (केडीए) गैलरी में होगा।

‘प्रियाज शक्ति’ का पहला संस्करण 2014 में लॉन्च हुआ था।

सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारी ने आत्महत्या की

सार्वजनकि रूप से जनता के देखने के लिए प्रदर्शनी नौ जनवरी तक खुली रहेगी।

LIVE TV