प्रियंका ने किया खुलासा आखिर क्यों नहीं लड़ी बनारस से चुनाव !

25 अप्रैल, 2019. कांग्रेस की ओर से तय किया गया कि बनारस में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे अजय राय. इस ऐलान के बाद ही ये साफ हो गया कि प्रियंका गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगी.

और जब से ये साफ हो गया, हर जगह बस एक ही चर्चा हो रही थी कि आखिर प्रियंका गांधी चुनाव क्यों नहीं लड़ रही हैं. किसी ने कहा कि पीएम मोदी से हारने के डर से प्रियंका ने चुनाव नहीं लड़ा, तो किसी ने कहा कि प्रियंका लड़ना चाहती थीं, राहुल गांधी ने नहीं लड़ने दिया. कुल मिलाकर जितने मुंह थे उतनी ही बातें भी थीं.

लेकिन अब खुद प्रियंका गांधी ने साफ कर दिया है कि उन्होंने चुनाव लड़ने से इन्कार क्यों कर दिया. प्रियंका ने कहा कि वो कांग्रेस की महासचिव हैं. पूरे उत्तर प्रदेश में उन्हें चुनाव प्रचार करना है. ऐसे में अगर वो खुद चुनाव लड़तीं, तो बाकी की सीटों पर चुनाव प्रचार प्रभावित होता. इसलिए प्रियंका ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया है.

कैदियों ने भी संवारा अपना भविष्य, 5 कैदियों ने प्रथम श्रेणी से पास की 10वीं की परीक्षा !

रायबरेली से शुरू हुई थी बात

प्रियंका गांधी वाड्रा 28 मार्च को रायबरेली में अपनी मां सोनिया गांधी का प्रचार करने के लिए गई थीं. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने उनसे चुनाव लड़ने को कहा. मजाकिया अंदाज में प्रियंका ने भी कह दिया कि बनारस से चुनाव लड़ूं क्या?

बस इसके बाद से ही प्रियंका गांधी के बनारस से चुनाव लड़ने की चर्चा चलने लगी. कांग्रेस के प्रवक्ता और एमएलसी दीपक सिंह ने भी कह दिया कि प्रियंका बनारस से चुनाव लड़ने को तैयार हैं. खुद प्रियंका के पति रॉबर्ट वॉड्रा ने भी कहा था कि प्रियंका चुनाव लड़ने को तैयार हैं. प्रियंका ने भी कहा था कि अगर पार्टी चाहेगी तो वो चुनाव लड़ेंगी. लेकिन 25 अप्रैल को ये सारी संभावनाएं तब खत्म हो गईं, जब कांग्रेस ने अजय राय को वाराणसी से उम्मीदवार बना दिया.

 

LIVE TV