प्रियंका की मराठी फिल्म ‘वेंटीलेटर’ का टीजर लांच
मुंबई| बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद अब प्रोड्यूसर के तौर पर धमाल मचाने जा रही हैं।
प्रियंका ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ अपने पहले मराठी प्रोडक्शन ‘वेंटीलेटर’ का पहला टीजर लांच किया।
पर्पल पेबल पिक्च र्स के साथ निर्माण क्षेत्र में कदम रख चुकीं प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा,”वर्तमान में ‘वेंटीलेटर’ का पहला टीजर देखकर गर्व महसूस हो रहा है। पर्पल पेबल पिक्चर्स के साथ पहला मराठी प्रोडक्शन। चार नवंबर को सिनेमाघरों में।”
यह भी पढ़ें; Movie Review : डबल लव स्टोरी भी नहीं चला पाई प्यार का जादू
प्रियंका चोपड़ा का गेस्ट रोल
‘वेंटीलेटर’ में कथित तौर पर प्रियंका अतिथि भूमिका में हैं।
यह भी पढ़ें; बिग बॉस 10 के बाद लूलिया के साथ ये रियलिटी शो करेंगे सलमान
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=jkmSUttsmk0]
वह वर्तमान में न्यूयॉर्क में अमेरिकी टीवी श्रृंखला ‘क्वांटिको’ की शूटिंग कर रही हैं।
यह राजेश मापुस्कर द्वारा निर्देशित फिल्म में शरमन जोशी और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिका में हैं।
इससे पहले वह ‘फरारी की सवारी’ का निर्देशन कर चुके हैं।
Proud to present the first look of #Ventilator…@PurplePebblePic ‘s debut Marathi production!Out in theatres Nov 4. https://t.co/s2McYqmu0N
— PRIYANKA (@priyankachopra) October 7, 2016