प्रियंका का दो दिवसीय अमेठी दौरा आज, राहुल और वाड्रा भी होंगे शामिल

रिपोर्ट: लोकेश त्रिपाठी अमेठी 

कांग्रेस पार्टी की महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की चुनाव प्रभारी प्रियंका गांधी आज 15 अप्रैल से अमेठी के दो दिवसीय के दौरे पर आ रही है । प्रियंका गांधी वाड्रा अपने भाई व कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए चुनाव प्रचार और समीक्षा करेंगी।

अमेठी

अमेठी से राहुल गांधी चौथी बार चुनाव मैदान मे है जहां पर उन्हें भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी से कड़ी टक्कर मिल रही है ऐसे मे माना जा रहा है कि एक बार फिर अमेठी की चुनावी कमान प्रियंका गाँधी के हाथो मे होगी।

वहीँ जब उनके आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधानपरिषद सदस्य दीपक सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि- कल प्रियंका गांधी जी गौरीगंज मुख्यालय पर स्थित पार्टी कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे उसके पहले यहां के कुछ स्थानीय कार्यकर्ताओं से समाज के प्रबुद्ध वर्ग से बुद्धिजीवियों से तथा वकालत करने वाले वकीलों से मुलाकात करेंगी।

खुद को आयकर अधिकारी बताकर ठग लिए 48 लाख, दोनों अभियुक्त दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में

एक जनसभा तथा रोड शो करने के बाद वह यहां आएंगी उसके बाद यहीं से दूसरी जनसभा और रोड शो करने के लिए जाएंगी। क्योंकि वह लोग अमेठी को परिवार की तरह मानते हैं अमेठी उनके घर जैसा है इसलिए निश्चित रूप से अमेठी के लोगों से मुलाकात और विश्राम का कार्यक्रम है।

LIVE TV