प्राकृतिक नजारों का है संगम चिकमंगलूर, घूमने के लिए बेस्ट प्लेस में से एक

नई दिल्ली। पर्यटकों के लिए चिकमंगलूर घूमना अपने आप में अद्भुत नजारा है। यहां के जंगल में घूमना मजेदार अनुभव का अहसास कराता है। बारिश के दिनों में तो यहां का मौसम और भी अच्छा व सुहावना हो जाता है, जबकि गर्मियों के मौसम में यहां का शीतल वातावरण पर्यटकों के मन को मोह लेता है।

इस खूबसूरत पहाड़ी पर आप गाड़ी और ट्रेकिंग के माध्यम से पहुंच सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बाबा बुदनगिरि के सरल और चिह्नित रूट पर बिना किसी गाइड की मदद के या फिर स्थानीय निवासियों के साथ ट्रेकिंग की जा सकती है। उल्लेखनीय हैं कि मुलयनगिरि तथा बाबा बुदनगिरि की चोटियां 6317 फीट की ऊंचाई के साथ कर्नाटक राज्य के उच्चत्तम शिखर हैं।

पर्यटकों के लिए चिकमंगलूर घूमना अपने आप में अद्भुत नजारा है। यहां के जंगल में घूमना मजेदार अनुभव का अहसास कराता है। बारिश के दिनों में तो यहां का मौसम और भी अच्छा व सुहावना हो जाता है, जबकि गर्मियों के मौसम में यहां का शीतल वातावरण पर्यटकों के मन को मोह लेता है। मेरी कई साउथ फिल्मों की शूटिंग भी यहीं हुई है।

जियो के बाद वोडाफोन ने अपने ग्रहकों के लिए निकाले ये प्लान्स, जानें क्या है खास

जब पहली बार मैं वहां घूमने गया तो वहां का प्राकृतिक सौंदर्य देखता ही रह गया। उसके बाद वहां आने-जाने का सिलसिला बन गया। वहां पर्यटकों के देखने लायक काफी जगहें हैं, जिनमें मुरुदेश्वर व बाबा बुदगिरी पर्वत क्षेत्र दर्शनीय व खास स्थल हैं।

LIVE TV