प्राइवेट स्कूलों को मंत्री की चेतावनी, नियमों को ना मानने पर होगी कार्यवाही

रिपोर्ट- अमित रतूडी

देहरादून। प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय में सख्त रुख अपनाया है। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने साफ किया कि जो भी स्कूल एनसीईआरटी की पुस्तकों को सही ढंग से लागू नहीं कर रहे है उनके खिलाफ विभाग कार्यवाही करेगा।

बता दे कि बीते साल प्राइवेट स्कूलों द्वारा दी जा रही किताबो से अभिवावकों में खासा रोष देखने को मिला। दरअसल प्राइवेट स्कूल बच्चो को महंगे दामो पर किताबे खरीदने को मजबूर करते थे लेकिन पिछले साल शिक्षा मंत्री द्वारा सभी स्कूलों को निर्देश दिए गए कि अब सभी स्कूल एनसीईआरटी की किताबो को लागू करेंगे।

भारत के इस हिस्से में 24 घंटे में दो बार आया भूकंप

हालांकि सभी स्कूलों ने इसका पालन भी किया लेकिन अभी भी कई स्कूलों में प्राइवेट किताबे इस्तेमाल करने की शिकायते आ रही थी जिसपर शिक्षा मंत्री ने दो टूक सब्दो में कहा कि अगर कोई भी स्कूल नियमों की अनदेखी करेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

LIVE TV