प्राइवेट बस से कुचलकर दो मासूम सगे भाइयों की मौत होने पर रास्‍ताजाम, पढ़े पूरी खबर

यूपी के प्रतापगढ़ जिले में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां दो मासूम सगे भाइयों की बस के कुलचकर मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब निजी बस का चालक वाहन को बैक कर रहा था। हादसे से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क किनारे रखकर जाम लगा दिया है। इधर बस चालक हादसे के बाद मौके से भाग निकला। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पहुंची। प्रशासन व पुलिस के अफसरों ने स्वजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। बाद में एसडीएम लालगंज और सीओ सदर द्वारा आर्थिक सहायता, आवास आदि मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया तब करीब डेढ़ घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव कब्‍जे में ले लिया।

जेठवारा थाना क्षेत्र में बस बैक करते समय हुआ हादसा

जेठवारा थाना अंतर्गत शमशेरगंज बाजार में राजेश पटवा रहते हैं। उनके दो मासूम बेटे आर्या (4) व शिवा (2) बुधवार की सुबह करीब छह बजे घर से करीब 100 मीटर दूर सड़क के किनारे शौच को गए थे। वह दोनों सड़क किनारे शौच के लिए बैठे थे कि इसी बीच कुछ दूर खड़ी एक प्राइवेट बस का चालक वाहन को बैक करने लगा। बस को बैक करने के दौरान दोनों मासूम बस की चपेट में आ गए। जानकारी होते ही आनन-फानन में स्वजन व गांव के लोग दोनों मासूम को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने आर्या और शिवा को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोग शव लेकर घर चले आए।  

रास्‍ताजाम किए लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे अधिकारी

उधर हादसे के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया। दर्जनों की संख्‍या में लोगों ने आक्रोश जताते हुए लोगों ने शव को सड़क किनारे रखकर जाम लगा दिया। वहीं हादसे के बाद बस चालक मौके से भाग निकला। रास्‍ताजाम की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। इस बीच सूचना अधिकारियों को भी दी गई। पुलिस के अफसर भी मौके पर पहुंच गए हैं। वह स्वजनों व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि लोगों का अभी आक्रोश कम नहीं हुआ है। 

दुर्घटना में घायल युवक की मौत

उधर अंतू थाना क्षेत्र के रैवी रजानीपुर निवासी रवी वर्मा 27 वर्ष 14 सितंबर को बाइक से चंद्रिकन जा रहा था। रास्ते में अधारपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। रवि को इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया गया था। मंगलवार रात उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

LIVE TV