अब इस तरीके से गणित लगाएंगे प्राइमरी स्कूल के बच्चे

बेकार गत्ते और रबड़ बैंड को लेकर घटाव (माइनस) की मशीन तैयार की गई है। घटाव मशीन के जरिये प्राथमिक पाठशाला में पहुंचने वाले बच्चे खेल-खेल में घटाव करना सीखेंगे। राजकीय प्राथमिक पाठशाला थल्ली (सियूका) में तैनात शिक्षक देसराज ने एक महीने में इस मशीन को तैयार किया है। अब स्कूली विद्यार्थी कंचों की सहायता से घटाव की संक्रियाएं सीख रहे हैं।

प्राइमरी स्कूल

विद्यार्थियों को गणित विषय काफी जटिल व पेचीदा लगता है। इसे रोचक बनाने और खेल-खेल में पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग शिक्षकों के लिए समय-समय पर कई कार्यशालाएं भी लगाता है। इनके अनुरूप कुछ शिक्षक बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने की नए तरीके भी ढूंढ रहे हैं।

राप्रापा थल्ली (सियूका) में तैनात प्राथमिक अध्यापक देसराज ने बेकार पड़े गत्ते और रबड़ बैंड का प्रयोग कर घटाव संबंधी मशीन तैयार की है। मशीन का उपयोग विद्यार्थी कंचों की मदद से घटाव संबंधी जानकारी खेल-खेल में ले सकते हैं।

आज लांच होगा Xiaomi का सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi Go

घटाव मशीन में 12 एमएम के गत्ते सहित स्प्रिंग के तौर पर रबड़ बैंड का इस्तेमाल किया है। रबड़ बैंड के सहारे क्रियान्वित होने वाले गत्ते को क्रमबद्ध तरीके से दबाने पर उतने ही कंचे बाहर निकलते हैं। इससे पूर्व भी शिक्षक देसराज ने बेकार सामान का सही इस्तेमाल कर जमा, जमा-घटाव-गुणा-भाग, चार्ट, चतुर्भुज, त्रिभुज आदि तैयार किए हैं।

बकौल, देसराज बच्चों को गणित के प्रति रुचि बढ़ाने व सरल तरीके से इस विषय से जोड़ने की सोच को लेकर ही उन्होंने यह मशीन तैयार की है। एसएमसी अध्यापक नेकराज ने भी उन्हें इस कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।

 

LIVE TV