प्रयागराज में कैंसर पीड़ित बच्चे का हौसला बढ़ाने की पहल, 12 साल के हर्ष दूबे बने एक दिन के एडीजी

यूपी के प्रयागराज में पुलिस ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक शानदार मिसाल पेश की है जहां प्रयागराज के एडीजी प्रेम प्रकाश ने एक 12 साल के बच्चे के लिए अपनी कुर्सी छोड़ दी।

और उसे एक दिन के लिए ADG जोन बना दिया दरअसल संगमनगरी का नैनी निवासी हर्ष दुबे बोन कैंसर की थर्ड स्टेज पर है और पीड़ित हर्ष के पिता संजय शहर में ई-रिक्शा चलाते हैं और मुश्किल से उसके इलाज का खर्च उठा पाते हैं।

ऐसे में इलाज के साथ-साथ जरुरी ये था कि 12 साल के इस बच्चे का हौसला बना रहे और उसका सपना जिंदा रहे जिसके तहत जब एक समाज सेवी ने एडीजी को इस बारे में बताया तो वो उसकी मदद को तैयार हो गए और हर्ष को एक दिन के एडीजी बनाया।

निशुल्क होगा इलाज

इस दौरान कमला नेहरू हॉस्पिटल के मशहूर डॉक्टर और पद्मश्री डॉक्टर बी पॉल के साथ डॉक्टर राधा रानी घोष और सर्जन डॉक्टर विशाल केवलानी भी इस मौके पर मौजूद रहे। शहर के कैंसर सर्जन डॉक्टर की टीम ने हर्ष को आश्वासन दिया कि अब उसका जो भी इलाज होगा वह पूर्णतया निशुल्क होगा। 

कैसा रहा दिन?

12 वर्षीय हर्ष के लिए रविवार का दिन उनकी जिंदगी के सबसे यादगार दिनों में से एक रहा। उसका हौसला बढ़ाने के लिए एडीजी प्रेम प्रकाश ने उसे अपनी कुर्सी पर बैठाया। इस दौरान बाल विकास इंटर कालेज में कक्षा छह के छात्र हर्ष ने एडीजी की कुर्सी पर बैठकर पुलिस व्यवस्था तो समझा ही कुछ दस्तावेजोंं पर हस्ताक्षर भी किया। 

LIVE TV