प्रयागराज में अनोखा योग आश्रम, 1992 से योग की शिक्षा लेने आते है सैकड़ों विदेशी पर्यटक

Report :- Syed Raza/Prayagraj   

पूरी दुनिया में आज योग दिवस मनाया जा रहा है  ऐसे में संगम नगरी प्रयागराज में भी योग दिवस मनाया गया। आज हम योग से जुडी प्रयागराज से आपको ख़ास खबर दिखा रहे है। एक ऐसी खबर जहा योग के महत्त्व को विदेशी लोग  समझ रहे है।

प्रयागराज के क्रियायोग आश्रम में 1992 से योग की शिक्षा लेने के लिए सेकड़ो की तादाद में हर साल विदेशी आते है। कई विदेशी ऐसे भी जिन्होंने योग को ही अपना जीवन बना लिया है और कई सालो से इसी शहर में रहकर योग के महत्व को और साझा कर रहे है.

प्रयागराज में योग

क्रियायोग आश्रम के संस्थापक योगी सत्यम महाराज की पाठशाला में हर रोज़ विदेशियों का हुजूम उमड़ा रहता है। आज के इस खास मौके पर क्रिया योग आश्रम में प्रयागराज के दो विधायक भी योग करने पहुचे ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनो को साकार करने वाला प्रयागराज शहर की अपनी एक और पहचान होती जा रही है। योग की बात हो तो आगे आने वाले समय में प्रयागराज का नाम सबकी जुबां पर आये ऐसा भी दिन जल्द ही आना वाला है.

क्योंकि प्रयागराज में हर रोज़ योग की अनोखी पाठशाला चलती है जिसमे भारी संख्या में विदेशी बढ़चढ़ के हिस्सा लेते है … ये सैलानी इस पाठशाला के ज़रिये यह बताते हैं कि योग विद्या से जुड़ने के बाद उनकी ज़िंदगी में किस तरह का बदलाव आया और उन्हें इसका कितना फायदा हुआ.

मोबाइल कंपनी का डिस्ट्रीब्यूटर आठ लाख लेकर लापता, अपहरण का दर्ज हुआ मुकदमा

सैलानियों की यह टोली करीब डेढ़ घंटे तक अपनी योग साधना का प्रदर्शन करती है. क्रिया योग आश्रम के गुरु सत्यम महाराज का कहना है कि योग करने से जीवन में परिवर्तन आता है अलग ऊर्जा मिलती है आपको बीमारियों से दूर रखता है.

इसलिए सभी समुदाय के लोगो को योग करना जरुरी है।इस  योग आश्रम की स्थापना 1983 में हुई थी लेकिन इस आश्रम में 1992 से कई विदेशी इस आश्रम में आते हैं और योगा सीखते हैं ऐसे ही एक मुस्लिम देश सऊदी अरब की हाना है जो योग सीख रही है इसी कड़ी में क्रिश्चियन और जेनिफर हैं जो आईलैंड से आए हैं और दूसरे USA से ।

LIVE TV