यूपी : प्रधान के बेटे ने घर में घुसकर मारी गोली, दलित महिला की मौत

बेटे की मौतमैनपुरी। उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के रामनगर गांव में लेनदेन को लेकर हुए विवाद में प्रधान के बेटे ने घर में घुसकर दलित दंपति पर गोली चला दी। गोली लगने से पत्नी की मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, रामनगर गांव में रहने वाले दलित नाथूराज जाटव पुत्र भदई का होली के दिन गांव के पूर्ण सिंह यादव पुत्र लक्ष्मण दास से रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था।

इसकी शिकायत पूर्ण सिंह ने गांव की प्रधान उर्मिला यादव के बेटे मोनू यादव उर्फ बाबा से की। सोमवार रात बाबा अपने साथियों के साथ नाथूराम के घर पहुंचा और मारपीट शुरू कर दी। मोनू ने नाथूराम की पिटाई कर दी, बीच-बचाव करने आई नाथूराम की पत्नी गिरजा देवी को मोनू ने अपनी राइफल से गोली मार दी।

गोली लगते ही गिरिजा की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद भी बाबा ने लगातार फायरिंग की, जिसमें नाथूराम, उसका 28 वर्षीय बेटा श्रवण कुमार और बहू कुसमा व दो साल का पोता घायल हो गया। घटना के बाद बाबा अपने साथियों के साथ भाग गया।

घटना की सूचना पर एएसपी शिष्यपाल और सीओ (सिटी) मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गंभीर रूप से घायल नाथूराम को सैफई रेफर किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

LIVE TV