प्रधानाचार्य के स्थानांतरण से नाराज छात्राओं ने जाम किया हाईवे, प्रशासन से कही ये बात

REPORT- SANDEEP SRIVASTAVA

आजमगढ़- आजमगढ़ जिले के राजकीय बालिका इंटर कालेज अतरौलिया में प्रधानाचार्य के स्थानांतरण होने से आक्रोशित छात्राओं ने एनएच-233 पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। जाम की सूचना के बाद मौके पर पहुंच प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी तरह से समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराया।

अतरौलिया बाजार के एनएच-233 पर प्रदर्शन कर रही सैकड़ो छात्राएं राजकीय बालिका इंटर कालेज अतरौलिया में पढ़ती है। इनका आरोप है कि बोर्ड परीक्षाएं सर पर है और विभाग विद्यालय से एक-एक कर अध्यापको का स्थानांतरण करता चला जा रहा है।

जबकि स्थानांतरण के बाद यहां शिक्षक नहीं भेजे जा रहे है। आज स्कूल पहुंची विद्यालय की छात्राओं को जैसे ही शिक्षिका रश्मी प्रिया सिंह के स्थानातंरण की जानकारी मिली। छात्राएं आक्रोशित हो गयी और केशरी चैराहे पर जाम लगाकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।

12वीं के छात्र ने बनाया ऐसा ऐप देखकर लोग हैरान, बहुत जल्द सरकार करेगी लांच

मौके पर स्थानीय पुलिस पहुची छात्रों को समझानें का प्रयास किया लेकिन छात्राएं अपनी मांगों पर अड़ी रही। जिसके बाद एसडीएम बुढ़नपुर जामस्थल पर पहुंचे और स्थानांतरण रोकने के आश्वासन के बाद छात्राओं ने सड़क जाम समाप्त किया।

LIVE TV